UGC NET December 2024 Registration: यूजीसी नेट 2024 दिसंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मंगलवार, 10 दिसंबर को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2024) दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में इच्छुक छात्र दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट एप्लिकेशन फॉर्म 2024 भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं और फटाफट आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. हालांकि रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स यूजीसी नेट 2024 के लिए शुल्क का भुगतान 11 दिसंबर रात 11.50 बजे तक कर सकेंगे. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं है.
UGC NET December 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 दिसंबर 2024 को रात 11.50 बजे तक
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 11 दिसंबर 2024 को रात 11.50 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथिः 12 दिसंबर से 13 दिसंबर रात 11.50 बजे तक
एग्जाम सिटी सेंटर जारी करने की तारीखः बाद में होगी जारी
एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथिः बाद में होगी जारी
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा तारीखः 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक
UGC NET December 2024: परीक्षा शुल्क
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जनरल/ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस या ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को 600 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 325 रुपये का भुगतान देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
UGC NET December 2024: एप्लिकेशन करेक्शन विंडो
एनटीए, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 12 दिसंबर से 1 दिसंबर तक खोलेगा. जिन उम्मीदवारों ने नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है, वे अपने पर्सनल डिटेल, एकेडमिक क्वालिफिकेशन और एग्जाम सिटी और स्कैन्ड फोटो में बदलाव कर सकेंगे.
UGC NET 2024 Registration: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- कक्षा 10वीं सर्टिफिकेट
- कक्षा 12वीं सर्टिफिकेट
- डिग्री सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज की आईडेंटिकल फोटो
- सिग्नेचर
- वैलिड फोटो आईडी
- कैटगेरी सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
CTET और TET में क्या है अंतर, टीचर बनने के लिए किस परीक्षा का है ज्यादा वैल्यू
यूजीसी नेट हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए अप्लाई करने में कोई समस्या आ रही है तो वे हेल्पलाइन नंबर-01140759000 या 01169227700 या ई-मेल एड्रेस- ugcnet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.
UGC NET December 2024: कब होगी परीक्षा
इस बार दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक किया जाएगा. परीक्षा 85 विषयों के लिए कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट स्कोर का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) देने और भारतीय विश्वविद्यालयों में असिस्मेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) की नियुक्ति और पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए किया जाता है. एनटीए द्वारा हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं