विज्ञापन
2 months ago
नई दिल्ली:

UGC NET 2024 June Result 2024 Declared LIVE: आखिरकार यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट (UGC NET 2024 Result) घोषित कर दिया है. यूजीसी नेट द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार जून सत्र की नेट परीक्षा के लिए लगभग 11, 21, 225 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें केवल 6, 84, 224 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 4,970 उम्मीदवार क्वालिफायड हुएं, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 उम्मीदवार जबकि पीएचडी के लिए कुल 1,12,070 उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा पास की है. UGC NET 2024 Result 2024: डायरेक्ट लिंक

Latest and Breaking News on NDTV

UGC NET 2024 रिजल्ट घोषित, सब्जेक्ट वाइज कटऑफ के साथ Direct Link से करें चेक

एनटीए ने कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in से अपने नेट रिजल्ट 2024 की जांच कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2024 जून रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि उनका आवेदन नंबर, सुरक्षा पिन और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. इस साल 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने नेट की परीक्षा दी है.

UPSC की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, पहले आओ-पहले पाओ के तहत होगा चयन

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to Check and Download UGC NET Result 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेटकी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के तहत UGC-NET JUNE-2024: Score Card(Click Here) लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले पेज पर उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही यूजीसी नेट 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब अपना रिजल्ट चेक करें.

  • यूजीसी नेट रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजें.

अगस्त में हुई थी परीक्षा

इस साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक किया गया था. इसका प्रोविजनल आंसर-की पिछले महीने जारी किया गया था. लंबे इंतजार के बाद पिछले शनिवार को एनटीए ने यूजीसी नेट का फाइनल आंसर-की जारी किया है. फाइनल आंसर-की बाद गुरुवार देर रात यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. 

CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें

UGC NET 2024 Result LIVE Updates

UGC NET 2024 LIVE: यूजीसी नेट रिजल्ट

  • पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 11,21,225
  • उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या: 6,84,224
  • जेआरएफ के लिए योग्य उम्मीदवार: 4970
  • केवल सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य उम्मीदवार: 53,694
  • केवल पीएचडी के लिए योग्य उम्मीदवार: 1,12,070

UGC NET जून 2024 मार्किंग स्कीम क्या है?

UGC NET जून 2024 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं काटा जाएगा. अनुत्तरित यानी  बिना प्रयास किए गए या समीक्षा के लिए चिह्नित प्रश्नों पर भी कोई अंक नहीं मिलेगा.

UGC NET 2024 Result LIVE: दो पालियों में दोबारा परीक्षा

यूजीसी नेट जून परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. यह दो पालियों में आयोजित की गई थी: शिफ्ट 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.

UGC NET Result 2024 Live: पंजीकृत उम्मीदवार

आंकड़ों के अनुसार यूजीसी नेट पंजीकृत उम्मीदवारों में 6,35,588 महिलाएं, 4,85,578 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे. नतीजों के अनुसार, 4,970 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए योग्य हैं, 53,694 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए योग्य हैं, और 1,12,070 उम्मीदवार पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य हैं.

UGC NET 2024 LIVE: बिना नेट क्या बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर

यूजीसी की नेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के योग्‍य होते हैं. बता दें कि बिना यूजीसी नेट परीक्षा पास किए कोई भी व्यक्ति असिस्‍टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकता है. ऐसे में असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इससे पहले असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट पास होने के साथ पीएचडी भी अनिवार्य था, लेकिन बाद में यूजीसी ने इस नियम में बदलाव किया और अब 1 जुलाई 2023 से असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता समाप्‍त कर दी. अब यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले अभ्‍यर्थी असिस्‍टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे.

UGC NET 2024: उम्मीदवारों की संख्या में भी गिरावट

इस साल यूजीसी नेट री-टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी गिरावट देखी गई.एनटीए के अनुसार अगस्त-सितंबर में आयोजित यूजीसी नेट री-एग्जाम के लिए पंजीकृत 11,21,225 उम्मीदवारों में से केवल 6,84,224 ही उपस्थित हुए, जबकि 4,37,001 अनुपस्थित रहे. जून परीक्षा की तुलना में यह 2,24,356 उम्मीदवारों की गिरावट दर्शाता है, जिसमें हाइब्रिड प्रारूप में 9,08,580 प्रतिभागी शामिल हुए थे.

UGC NET 2024 Result Declared: कितनी मिलेगी स्कॉलशिप

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा में सफल होने पर उम्मीदवारों को यूजीसी की तरफ से स्‍कॉलरशिप दी जाती है. यूजीसी नेट जेआरएफ के तहत 2 साल के लिए हर महीने 37,000 रुपये की फेलोशिप दी जाती है. पहले जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तहत हर महीने 31,000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन पिछले साल यूजीसी ने  अपनी 572वीं बैठक में यूजीसी फेलोशिप योजनाओं के तहत दी जाने वाली फेलोशिप की राशि में संशोधन किया था, जिसके बाद यह राशि बढ़ाई गई थी.

UGC NET Result 2024 Live: क्या है नेट परीक्षा

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा हर साल किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और असिस्टेंट प्रोफसर के रूप में नियुक्ति, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में केवल पीएचडी में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

UGC NET Result 2024 Live: नॉर्मलाइजेशन प्रोसिजर

एनटीएन ने जून सत्र की नेट परीक्षा का परिणाम गुरुवार, 17 अक्यूबर को जारी किया है. यह रिजल्ट नेट के 83 विषयों के लिए जारी किया गया है. मल्टी-शिफ्ट पेपर के लिए, विभिन्न शिफ्टों/सत्रों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रॉ मार्क्स को एनटीए स्कोर (प्रतिशत) में परिवर्तित किया जाएगा.

UGC NET 2024 Result Declared: नो री-वैल्यूएशन, नो-रीचेकिंग

एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट की घोषणा के साथ अपने पब्लिक नोटिस में कहा, यूजीसी नेट जून 2024 नतीजों का कोई पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच नहीं होगी. इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा.

UGC NET 2024 LIVE: चेक करें कट-ऑफ मार्क्स

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के साथ-साथ ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी घोषित किए हैं. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024: डायरेक्ट लिंक

UGC NET Resilt 2024 Live: कम उम्मीदवारों ने दी दोबारा परीक्षा

इस साल जून सत्र की नेट परीक्षा का आयोजन दो बार किया गया था. एक बार जून में जिसे पेपर लीक विवादों के चलते कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद एनटीअए ने परीक्षा अगस्त-सितंबर में आयोजित की थी. यूजीसी नेट पुन-परीक्षा में 2,24,356 कम उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा दी.

UGC NET Result 2024 Live: क्वालिफायड कैंडिडेट्स की संख्या

एनटीए ने कहा कि 4,970 उम्मीदवारों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए, 53,694 ने केवल असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए और 1,12,070 ने केवल पीएचडी प्रवेश के लिए क्वालिफायड हुए हैं. 

UGC NET Result 2024 Live Updates: चेक करने के लिए वेबसाइटें

– ugcnet.nta.ac.in

– nta.ac.in

– ugcnet.ntaonline.in

UGC NET 2024 Exam: 11 दिन और 21 शिफ्ट

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था. यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 83 विषयों के लिए देश भर के 280 शहरों में 21 शिफ्टों में 11 दिनों तक चली थी. यह परीक्षा 11,21,225 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. 

NET 2024 Result Declared: नेट रिजल्ट घोषित

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. एनटीए ने जून सत्र की नेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. यूजीसी नेट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार जून सत्र की परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में 9 लाख की बात कही जा रही थी.

UGC NET 2024 Result: दो लाख से अधिक सफल

जून सत्र 2024 की नेट परीक्षा के लिए कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कुल 6 लाख 84 हजार 224 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. जेआरएफ के लिए 4970 उम्मीदवारों को क्वालिफायड घोषित किया गया. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए केवल 53, 694 उम्मीदवारों को जबकि पीएचडी के लिए 1 लाख 12 हजार 070 उम्मीदवारों को क्वालिफायड घोषित किया गया है.

UGC NET 2024: 11 लाख से अधिक उम्मीदवार

एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आंकड़ों की बाते करें तो जून सत्र की यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए 11,21,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें पुरुषों की संख्या 4, 85, 578 थी, वहीं महिलाओं की संख्या 6, 35, 588 और थर्ड सेंडर की संख्या 59. 

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024: रिजल्ट

यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एनटीए ने कल देर रात जून सत्र की नेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. इस बार यूजीसी नेट रिजल्ट लगभग दो लाख उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com