
MP Board Topper 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एमपी बोर्ड ने ऑफिशियल घोषणा कर दी है. लेकिन 6 मई को शाम 5 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ndtv.in के एजुकेशन पेज पर स्टूडेंट्स डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं में टॉप करने वाली ुप्रज्ञा जयसवाल ने टॉप किया है. 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. 12वीं में प्रियल ने टॉप किया है. 500 में 492 अंक हासिल किया है.
10वीं के टॉप 5 स्टूडेंट्स की लिस्ट
रैंक 1- प्रज्ञा जयसवाल, 500 नंबर
रैंक 2- आयुष द्विवेदी, 499 नंबर
रैंक 3- शैजाह फातिमा, 498 नंबर
रैंक 4-मानसी साहू, 497 नंबर, सुहानी प्रजापति, 497 नंबर, शिवांश पांडे, 497 नंबर
रैंक 5-सुंबुल खान, 496
12वीं की परीक्षा के टॉपर
आर्ट्स में अंकुर यादव ने टॉप किया है. (489)
साइंस (मैथ) प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. (492)
कॉमर्स में रिमझिम करोठिया ने टॉप किया है (491)
MP Board Result 2025 Passing Marks
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत लाना होगा. इस साल एमपी बोर्ड फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं आयोजित करेगा. बोर्ड अगस्त और सितंबर महीने में सभी विषयों की दोबारा परीक्षा आयोजित कराएगा.
MP Board Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
- आधिकारिक वेबसाइट ww.mpresults.nic.in, या mpbse.moonlone.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, ‘MP Board 10th Result 2025' or ‘MP Board 12th Result 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें.
- जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी रिजल्ट मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं