JMI UG Admission 2022: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने एक बार फिर सीयूईटी 2022 के माध्यम से स्नातक (यूजी) एडमिशन 2022 के लिए जेएमआई प्रवेश 2022 पोर्टल खोल दिया है. यह चौथी बार है जब विश्वविद्यालय ने पंजीकरण के लिए प्रवेश पोर्टल jmicoe.in को फिर से खोला है. उम्मीदवार 23 से 26 सितंबर, 2022 तक जेएमआई में एडमिशन 2022 लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे. जेएमआई ने पहले कहा था कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2022 स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा 26 सितंबर को की जाएगी.
बिहार D.El.Ed आंसर-की हुआ जारी, 24 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति
जेएमआई निम्नलिखित कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी स्कोर 2022 के माध्यम से छात्रों को एडमिशन देगा - बीए (ऑनर्स) (तुर्की भाषा और साहित्य), बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीवीओसी (सौर ऊर्जा) और बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स.
JMI UG Admission 2022: जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाएं.
- अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवारों को 'New Registrations' टैब का चयन करना होगा.
- सभी आवश्यक विवरण भरें.
- ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब, आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
JMI के स्नातक प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट jmicoe.in का ऑनलाइन पोर्टल चौथी बार JMI में पंजीकरण के लिए 23 सितंबर से 26 सितंबर, 2022 तक खोला गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं