IIT JAM 2023: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. आवेदन प्रक्रिया के समाप्त हो जाने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ( IIT Guwahati) ने जैम 2023 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंटों के लिए जैम 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोल दिया है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के खुलने से जिन छात्रों ने जैम 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वे अब अपने फॉर्म में जरूरी सुधार या बदलाव कर सकते हैं. जैम 2023 आवेदन फॉर्म में सुधार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन में सुधार की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in और joaps.iitg.ac.in से की जा सकती है. स्टूडेंट जैम 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में इस महीने की अंतिम तारीख यानी 30 नवंबर 2022 तक संशोधन कर सकते हैं.
NEET UG Counselling 2022: दूसरे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट आज mcc.nic.in पर होगा जारी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने मास्टर (JAM) 2023 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। JAM 2023 पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर आवेदन प्रक्रिया में बदलाव कर सकते हैं। , joaps.iitg.ac.in। JAM 2023 पंजीकरण में परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2022 है।
स्टूडेंट वेबसाइट के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को संपादित या संशोधित कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में छात्र अपने नाम, परीक्षण शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में परिवर्तन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही वे अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में भी बदलाव कर सकते हैं.
झारखंड सरकार की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी, उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख का लोन
JAM 2023 परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा सात अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स स्टेटिक्स (MS), मैथ (MA) और फिजिक्स (PH) विषय शामिल हैं. आईआईटी जैम 2023 परीक्षा में प्रश्न तीन टाइप के होंगे- मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्यूश्चन (NAT).
इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आईआईटी में प्रवेश मिलेगा.
IGNOU TEE December 2022 एग्जाम फॉर्म भरने की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
IIT JAM 2023: आवेदन फॉर्म में ऐसे सुधार करें
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitg.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद JAM 2023 आवेदन फॉर्म सुधार लिंक पर क्लिक करें.
3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4.ऐसा करने के बाद आवेदन फॉर्म में दर्ज जानकारियों में बदलाव कर फॉर्म सबमिट कर दें.
5.अंत में JAM 2023 कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं