IGNOU TEE December 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एक बार फिर टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. यह चौथी बार है जब विश्वविद्यालय ने टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई है. जिन छात्रों ने इग्नू टीईई दिसंबर 2022 एग्जाम फॉर्म को अब तक नहीं भरा है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार फॉर्म भर दें. इच्छुक छात्र टीईई एग्जाम फॉर्म 2022 को अगले हफ्ते यानी 15 नवंबर 2022 तक भरे सकते हैं. इग्नू ने टीईई एग्जाम फॉर्म भरने की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी अपने एक नोटिस में दी है. साथ ही इस संबंध में ट्वीट भी किया है.
DU NCWEB Registration 2022: थर्ड कटऑफ लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अप्लाई करने का तरीका देखें
इग्नू ने अपने ट्वीट में कहा, टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर 2022 के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2022 को रात 12:00 बजे तक बढ़ा दी गई है. परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए छात्र इस लिंक https://exam.ignou.ac.in पर क्लिक करें.
📢The last date for online submission of examination form for the Term-end Examination, December, 2022 without late fee has been extended till 15 November, 2022- 12:00 am.
— IGNOU RC-CHENNAI (@RCCHENNAI1) November 10, 2022
➡️Just click this link https://t.co/OMKj337rcE to submit exam form
Here is the University's Notification⬇️ pic.twitter.com/8Xmuk0RKPa
इग्नू दिसंबर 2022 टीईई परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 9 जनवरी, 2022 के बीच करेगा. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से टीईई दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म को भरा जा सकता है. इग्नू ने 1,100 रुपये और 200 रुपये प्रति कोर्स के विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 16 नवंबर से बढ़ाकर 25 नवंबर, 2022 कर दिया है.
JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा पर नई अपडेट, रजिस्ट्रेशन फॉर्म इसी महीने भरे जाएंगे
इग्नू ने छात्रों को क्षेत्रीय केंद्र और परीक्षा केंद्र कोड का चयन सावधानी से करने की सलाह दी है. बता दें कि छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा.
DU UG Admission 2022: डीयू यूजी एडमिशन के सीट आवंटन का तीसरा राउंड स्थगित
IGNOU December TEE 2022 Application Form: ऐसे भरें फॉर्म
1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध इग्नू दिसंबर टीईई 2022 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
3.अब विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें.
4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और रसीद डाउनलोड करें.
5.इसके बाद फॉर्म को जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
6.आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं