CLAT 2023: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने की तिथि को 18 नवंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले CLAT 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2022 थी. जो भी उम्मीदवार क्लैट 2023 के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का कंसोर्टियम क्लैट यूजी और क्लैट पीजी के लिए 18 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन करने वाला था. यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में 120 मिनट की अवधि (2 घंटे) के लिए आयोजित की जाएगी. CLAT परीक्षा देश भर में 22 NLUs द्वारा प्रस्तावित यूजी (UG) और पीजी (PG) लॉ प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है.
एनएलयू के कंसोर्टियम ने एक बयान में कहा, "क्लैट 2023 ऑनलाइन आवेदन (यूजी और पीजी दोनों प्रोग्राम के लिए) जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 18 नवंबर, 2022, 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है."
क्लैट 2023 आवेदन फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार हेल्पडेस्क फोन नंबर और ईमेल से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. DUET Answer Key 2022: डीयूईटी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट आज
हेल्पडेस्क फोन नंबर : 080 47162020
हेल्पडेस्क ईमेल : clat@consortiumofnlus.ac.in
IIT JAM 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक्टिवेट, 30 नवंबर तक कर पाएंगे फॉर्म में सुधार
CLAT 2023 Application Form: ऐसे भरे आवेदन फॉर्म
1. CLAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
2.अब अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके नए यूजर के रूप में पंजीकरण करें.
3.नई विंडो पर उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता जैसे विवरण दर्ज कर यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करें.
4.इसके बाद आवेदन फॉर्म भर लें.
5.अब जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
6.अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं