BSEB Class 12 Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आज अंतिम तारीख है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) सत्र 2023-24 कक्षा 11वीं के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 15 दिसंबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में बिहार बोर्ड के कक्षा 11वीं के नियमित और ओपन स्कूलों में नामांकित छात्र कक्षा 12वीं की इंटर परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और भुगतान के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/4xDK7hrgRE
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 1, 2022
आवेदन शुल्क और विषयों के चयन सहित बीएसईबी इंटर पंजीकरण प्रक्रिया का विवरण बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से करना होगा. 12वीं इंटर के आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के फोटोग्राफ और सिग्नेचर को भी अपलोड करना होगा. फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की हुई फोटो को ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
बीएसईबी ने ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए एक संपर्क नंबर भी जारी किया है. छात्र इस नंबर पर- 0612-2230039 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
CLAT 2023: क्लैट परीक्षा के लिए एग्जाम इंस्ट्रक्शन जारी, जानिए रिपोर्टिंग टाइम और मार्किंग स्कीम
बीएसईबी इंटरमीडिएट आवेदन प्रक्रिया (BSEB Intermediate Application Process For 2024 Class 12 Exam)
1.बीएसईबी की वेबसाइट - Seniorsecondary.biharboardonline.com पर लॉगिन करें.
2.बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 पंजीकरण लिंक पर जाएं.
3.ऑनलाइन बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर आवेदन पत्र भरें.
4.पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
5.आवेदन पत्र का सत्यापन करें.
6.दस्तावेज़ अपलोड करें.
7.आवेदन जमा करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं