विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

फिर ऑड-ईवन लागू करने पर आज फैसला करेगी दिल्ली सरकार, महिलाओं से छिन सकती है छूट

फिर ऑड-ईवन लागू करने पर आज फैसला करेगी दिल्ली सरकार, महिलाओं से छिन सकती है छूट
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में 15 दिनों के ऑड-ईवन फॉर्मूले को मिले समर्थन से उत्साहित दिल्ली सरकार एक बार फिर इसे अमल में लाने की तैयारी में है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस मुद्दे पर अहम बैठक की। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी है कि गुरुवार को ऑड-ईवन के अगले चरण पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज यानी बुधवार को जनमत संग्रह की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद अप्रैल में इसे लागू किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछली बार महिलाओं को इस नियम से मिली छूट इस बार वापस ली सकती है।

10 लाख से अधिक लोगों ने भेजी राय
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूले को फिर से लागू करने के लिए जनता की राय मांगी थी। इस मामले में 10 लाख से अधिक लोगों ने अपनी राय भेजी है। पहली दफा सरकार ने इसे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक लागू किया था। अधिकांश लोग इस फॉर्मूले के समर्थन में दिखे थे। प्रदूषण पर भी इसका असर दिखा। तभी केजरीवाल ने अगली बार और सुधारों के साथ इस योजना को अमल में लाने की बात कही थी।

माना जा रहा है कि इस बार दोपहिया वाहनों को भी इस फॉर्मूले के दायरे में लाया जाएगा। इस बीच दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर राष्ट्रपति ने भी चिंता जताई है।

दूल्हा-दुल्हन को मिले विशेष छूट
सम-विषम कार योजना पर खत्म हुए सार्वजनिक सलाह मशविरा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के एक निवासी ने आप सरकार को सुझाव दिया कि जब इस योजना का दूसरा चरण लागू किया जाए तो दूल्हा और दुल्हन को लेकर जाने वाले वाहनों को इससे छूट दी जाए। दरअसल, अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय सार्वजनिक सलाह मशविरा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सम-विषम योजना के दूसरे चरण पर जनता की राय मांगी गई।

पश्चिम विनोद नगर में एक कार्यक्रम में, एक निवासी सत्यदेव भंडारी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सलाह दी कि दिल्ली सरकार दूल्हा या दुल्हन को लेकर जाने वाले वाहनों को छूट दे। सत्यदेव के बेटे की उत्तराखंड की एक लड़की से जल्द शादी होने वाली है और इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने यह सुझाव दिया।

ज्यादातर लोगों ने किया सम-विषम योजना का समर्थन
इन बैठकों में ज्यादातर लोगों ने सम-विषम योजना का समर्थन किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस योजना के अगले चरण के लिए सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, ऑड-ईवन, दिल्ली में प्रदूषण, Arvind Kejriwal, ODD-Even, Pollution In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com