मेरठ:
भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को शादी बंधन में जल्द ही बंध जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद नए तेवर में दिखाई दे रहे हैं. मेरठ के रहने वाले भुवी की शादी के एक दिन पहले कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जोकि उनके हल्दी और मेंहदी रस्म की हैं. इस सेरेमनी में भुवी की ही नहीं बल्कि उनकी होने वाली पत्नी नुपुर की मेंहदी की फोटो भी खूब वायरल हो रही हैं. भुवी अपने घर में हल्दी के रस्म में भारतीय टीम की जर्सी का लोअर पहनकर ही बैठ गए थे.
यह भी पढ़ें: 'इसलिए' द्रविड़ की तारीफ भी नहीं बदल सकी भुवनेश्वर कुमार के 'विकल्प' का 'यह बड़ा फैसला'!
इंस्टाग्राम पर भुवी की हल्दी रस्म की कई ऐसे फोटो आ चुकी हैं, जिसे शायद अभी तक ज्यादातर लोगों ने नहीं देखा होगा. मेरठ स्थित होटल ब्रॉडवे इन में बुधवार को महिला संगीत हुआ. फिलहाल 23 नवंबर यानी आज ही भुवी की शादी है और ऐसे मौके पर उनकी कई ऐसे फोटो आ चुकी है जोकि उनके मां के साथ व परिवार वालों के साथ की हैं.
भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की शादी गुरुवार को मेरठ में दिल्ली रोड स्थित होटल ब्रावुरा में होगी. संभावना यह भी जताई जा रही है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शादी में शामिल हो सकते हैं. शादी में पुलिस के कई बड़े अधिकारी समेत वीआईपी मेहमान भुवी के घर मेहमान बनकर मेरठ पहुंच चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के खिलाफ अगले दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे. उम्मीद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैचों खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'इसलिए' द्रविड़ की तारीफ भी नहीं बदल सकी भुवनेश्वर कुमार के 'विकल्प' का 'यह बड़ा फैसला'!
इंस्टाग्राम पर भुवी की हल्दी रस्म की कई ऐसे फोटो आ चुकी हैं, जिसे शायद अभी तक ज्यादातर लोगों ने नहीं देखा होगा. मेरठ स्थित होटल ब्रॉडवे इन में बुधवार को महिला संगीत हुआ. फिलहाल 23 नवंबर यानी आज ही भुवी की शादी है और ऐसे मौके पर उनकी कई ऐसे फोटो आ चुकी है जोकि उनके मां के साथ व परिवार वालों के साथ की हैं.
भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की शादी गुरुवार को मेरठ में दिल्ली रोड स्थित होटल ब्रावुरा में होगी. संभावना यह भी जताई जा रही है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शादी में शामिल हो सकते हैं. शादी में पुलिस के कई बड़े अधिकारी समेत वीआईपी मेहमान भुवी के घर मेहमान बनकर मेरठ पहुंच चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के खिलाफ अगले दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे. उम्मीद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैचों खेल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं