
World Test Championship 2023 का फाइनल कहां होगा, इसको लेकर आईसीसी ने फैसला कर लिया है. आईसीसी ने ऐलान किया है कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) लॉर्ड्स में न हो कर 'द ओवल' में होगा. फाइनल 2023 में जून में खेला जाएगा. वहीं, 2025 टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में होगा. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली थी. अब 2023 टेस्ट चैंपिनशिप का फाइनल ओवल में खेले जाने का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है. 'द ओवल' (The Oval) के मैदान पर इससे पहले 2004 और 2017 में आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था.
ANNOUNCEMENT
— ICC (@ICC) September 21, 2022
The venues for the #WTC23 and #WTC25 finals are now confirmed!
Details https://t.co/QFjUnuIw3m
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल (WTC points Table) की बात करें तो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के पास जीत प्रतिशत 70 फीसदी है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम के पास जीत प्रतिशत 60 फीसदी है.
तीसरे नंबर पर टीम श्रीलंका है, जिसने 53.33 प्रतिशत जीत दर्ज की है. चौथे पायदान पर भारतीय टीम है, जिसने अबतक 52.08 फीसदी मैच जीते हैं. वहीं, 51.85 फीसदी के साथ पाकिस्तान पांचवें पायदान पर काबिज है. वैसे, उम्मीद अब यही की जा रही है कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है.,
IND vs AUS : ये हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं