Advertisement

World Cup 2019: जीत से उत्साहित शाहिद अफरीदी ने पाक टीम के बारे में कही यह बड़ी बात

Advertisement
Read Time: 10 mins
World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

World Cup 2019: विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन सोमवार को हुए दूसरे मुकाबले में उसने मेजबान इंग्लैंड (PAK vs ENG) को 14 रन से शिकस्त देकर अपनी लगातार 11 हार के सिलसिले को तोड़ दिया है. इस जीत से उत्साहित पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि सरफारज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की कप्तानी वाली मौजूदा पाकिस्तान टीम (Pakistan team) में आईसीसी (ICC) विश्व कप-2019 (World Cup 2019) जीतने की काबिलियत है. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान (PAK vs WI) को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया था. 

Advertisement

ENG vs PAK: ...फिर भी इंग्लैंड को 14 रन से हराकर पाकिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला

अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्विटर पर टीम को बधाई दी और टीम से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने की अपील की. साथ ही आने वाले मैचों के लिए अच्छी उम्मीद जताई. अफरीदी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'मुझे अपनी टीम और उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व कप जीत कर आएगी. मैं विश्व कप के लिए सरफराज सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं. आत्मविश्वास और लय हासिल करने के लिए शुरुआती मैच काफी अहम होते हैं.'

यूनिस खान बोले, विराट की तरह खेलना और फिट रहना पसंद करते हैं पाकिस्‍तान के युवा क्रिकेटर

इस जीत से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan cricket team) वनडे क्रिकेट में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही थी. उसे पिछले लगातार 11 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जो कि उसकी 46 साल की वनडे इतिहास में अब तक का यह सबसे खराब प्रदर्शन है. वर्ल्‍डकप (World Cup 2019) शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan team) को इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-4 से और ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-5 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इसके बाद विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अपने पहले मुकाबले में वह वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के सामने 105 रनों पर ढेर हो गई थी, जो कि वनडे में उसका दूसरा सबसे कम स्कोर था.

Advertisement

VIDEO: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को चौंका दिया. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment में Women Reservation बढ़ने से महिलाओं में दिखा उत्साह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: