विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

World Cup 2019: हार से निराश रोड्स ने साउथ अफ्रीका से कहा- अब दोबारा खेलने नहीं आएंगे डीविलियर्स

World Cup 2019:  हार से निराश रोड्स ने साउथ अफ्रीका से कहा- अब दोबारा खेलने नहीं आएंगे डीविलियर्स
World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स (फाइल फोटो)
  • टीम के हार से निराश प्रशंसकों को याद रहे हैं डीविलियर्स और स्टेन
  • रोड्स को उम्मीद बाकी मैचों में जोरदार वापसी करेगी टीम
  • टीम के प्रशंसक होने के नाते हमें धैर्य रखना चाहिए- रोड्स
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

World Cup 2019: आईसीसी (ICC) विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa team) को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम की इन हार का असर उसके समर्थकों में भी नजर आने लगा है और उसके प्रशंसकों में निराशा आ गई है. दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों (SA vs ENG) 104 रनों से और दूसरे मैच में बांग्लादेश के हाथों (SA vs BAN) 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. लगातार दो हार से निराश टीम के प्रशंसकों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स (AB de Villiers) और चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) की कमी खल रही है. 

ENG vs PAK: ...फिर भी इंग्लैंड को 14 रन से हराकर पाकिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला

वहीं टीम की दो हारों के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने प्रशंसकों की इन बातों को खारिज कर दिया है. रोड्स ने कहा कि यह वह समय है जब दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) को यह समझना चाहिए कि डीविलियर्स (AB de Villiers) अब संन्यास ले चुके हैं और अब वह चयन के लिए उपलब्ध नही होंगे. रविवार की हार के बाद एक प्रशंसक ने ट्विटर पर रोड्स से कहा, 'आप की टीम (दक्षिण अफ्रीका) को डीविलियर्स और स्टेन की कमी खल रही है.'  रोड्स ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'पूरी टीम दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकती. अब कोई और डीविलियर्स नहीं है. बल्लेबाज आते हैं, जाते हैं. शीर्षक्रम में कई बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.' 

दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार रहने वाले रोड्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका टीम टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में जोरदार वापसी करेगी. उन्होंने कहा, 'कई सारे लोग ऐसा ही कह रहे हैं. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है. दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसक होने के नाते हमें धैर्य रखना होगा.' 

VIDEO: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को चौंका दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com