विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ आज महिला विश्वकप का तीसरा मैच 155 रनों से जीत लिया है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज अभी तक अपने दोनों मैच जीतकर आई थी. झूलन गोस्वामी ने  विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन  :

वेस्टइंडीज महिला (प्लेइंग इलेवन): डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टैफनी टेलर (सी), शेमेन कैंपबेल (डब्ल्यू), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

भारत ने जीता वर्ल्डकप का अपना तीसरा मैच
155 रनों से भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है
भारत को इस मैच में जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत
100 रनों पर वेस्टइंडीज का सिर्फ 1 विकेट गिरा था अब 157 रनों पर 9 विकेट आउट हो चुके हैं सिर्फ 57 रनों पर 8 विकेट खो दिए हैं

झूलन गोस्वामी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
2 विकेट और चाहिए
वेस्टइंडीज की आठ खिलाड़ी आउट हो चुकी हैं भारत को दूसरी जीत के लिए दो विकेट की तलाश है जबकि वेस्टइंडीज को अभी भी 85 गेंदों में 163 रनों की जरूरत है
Score Update -OUT
वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिरे, झूलन गोस्वामी को मिली पहली सफलता
Score Update -OUT
भारत को मिला एक और विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने किया रन आउट, दो रन लेने के चक्कर में फंसी वेस्टइंडीज की आलिया एलेने
भारतीय टीम की खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है, पहले 100 रनों के बाद एकदम ऐसा माहौल हो गया था कि फैंस के चेहरों की भी हवाइयां उड़ गई थीं
Score Update -OUT
वेस्टइंडीज को लगा छटा झटका, राजेश्वरी गायकवाड़ को पहली सफलता मिली, अब इस मैच में भारत का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है, वेस्टइंडीज को अभी भी जीत के लिए 184 रनों की जरुरत
राजेश्वरी गायकवाड़
राजेश्वरी गायकवाड़ को वापस अटैक पर लाया गया है, भारत की इस समय टॉप स्पिनर है लेकिन अभी तक आज कोई भी विकेट नहीं निकाल पाई हैं. राजेश्वरी अपना 5वां ओवर करने के लिए आईं हैं
दर्शक इस मैच का पूरा मजा ले रहे हैं
Score Update -OUT
वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट, पूजा को मिला पहला विकेट
स्नेह राणा और मेघना सिंह
पिछले 2-3 ओवर में भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है. स्नेह राणा और मेघना सिंह की सही लाइन लेंथ गेंदबाजी के सामने अब वेस्टइंडीज बल्लेबाज परेशान होने लगे हैं
Score Update -OUT
वेस्टइंडीज को लगातार झटके लग रहे हैं, स्नेह राणा ने एक शिकार किया, हेले मैथ्यूज को चलता किया
Score Update -OUT
वेस्टइंडीज ने खोया तीसरा विकेट,मेघना सिंह को दूसरी सफलता
Score Update
Score Update -OUT
अभी तक दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं,भारत को मिली दूसरी सफलता, मेघना सिंह को मिली विकेट
अभी तक भारतीय गेंदबाजी
  1. झूलन गोस्वामी- 3 ओवर में दिए 35 रन 
  2.  मेघना सिंह- 2 ओवर में दिए 15 रन 
  3.  दीप्ति शर्मा- 3 ओवर में दिए 21 रन 
  4.  राजेश्वरी गायकवाडी- 4 ओवर में दिए 18 रन 
  5.  पूजा वस्त्राकर- 1 ओवर में दिए 13 रन 
  6.  स्नेह राणा- 1 ओवर में दिए 5 रन और एक विकेट
आखिरकार भारत को पहला विकेट मिला, स्नेह राणा ने भारत को ये सफलता दिलाई है. डॉटिन जो भारत के लिए ख तरा बन रही थी उन्होंने 46 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 62 रन बना लिए थे.
Score Update -OUT
वेस्टइंडीज को पहला झटका, स्नेह राणा ने दिलायी सफलता
खतरनाक होती ओपनिंग जोड़ी
वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी ने भारत के लिए खतरा पैदा कर दिया है, 11 ओवर के खेल के बाद दोनों ने स्कोर 90 के पार पहुंचा दिया है. भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो पा रही हैं. 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रन हो गया है
Score Update
भारत ने स्पिन अटैक लगा दिया है, राजेश्वरी गायकवाड़ को जल्दी बुलाना पड़ा, आते ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशानी शुरू भी हो गई है
धमाकेदार शुरुआत
वेस्टइंडीज कोई कौर कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिस तरह से भारत से शुरूआत की थी ठीक वैसे ही वेस्टइंडीज की टीम भी पहले पांच ओवरों में 50 का स्कोर बनाने में कामयाब हुई है, दोनों ही ओपनरों ने बराबर रन बनाए हैं, झूलन गोस्वामी को टारगेट कर रही हैं
Score Update
मेघना सिंह अच्छी स्विंग गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं और वैसा ही कुछ नजारा देखने को भी मिल रहा है. वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की है. पहले चार ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर 29 रन है
चौका ! चौका !
वेस्टइंडियन खिलाड़ियों ने झूलन गोस्वामी के खिलाफ आक्रमक रवैया अपना लिया है, तीसरे ओवर में झूलन गोस्वामी को लगातार दो चौके पड़ चुके हैं, डॉटिन को जल्दी आउट करना होगा नहीं तो भारत के लिए वे मुसीबत खड़ा कर सकती हैं
वेस्टइंडीज की पारी शुरू
वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं. 2  ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 13 रन है
भारत की पारी समाप्त
भारत ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए हैं, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए मुश्किल टारगेट हैं उन्हें 6.36 की औसत से 318 रन बनाने होंगे
300 के पार
भारत का स्कोर 300 के पार हो चुका है. हरमनप्रीत अभी क्रीज पर है. 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 305 हो चुका है.
हरमनप्रीत का भी शतक
हरमनप्रीत कौर ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है, शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 100 गेंदों का सामना किया है
विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के
हरमनप्रीत अपने शतक के नजदीक है लेकिन शायद उनकी कलाई में कुछ स्ट्रेन आया है, फिजियो को मैदान पर बुलाया गया है अब इस विश्वकप में हरमनप्रीत सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले नंबर पर वेस्टइंडीज की डॉटिन हैं जिनके नाम इस विश्वकप में 21 छक्के हैं
छक्का
हरमन अभी 90 के स्कोर पर पहुंच गई हैं क्योंकि 84 के स्कोर पर शानदार घुटना टेक कर छक्का लगाया है. भारत इस छक्के के साथ 277 रनों पर पहुंच चुका है. भारत का स्कोर अब 4 विकेट के नुकसान पर 277 है
13 चौके और 2 छक्के
मंधाना ने अपनी इस शतकीय पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए,
Score Update -OUT
स्मृति मंधाना 123 रन बनाकर आउट, हरमनप्रीत भी शतक के नजदीक
150 रनों की साझेदारी
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के बीच अब साझेदारी 150 रनों की हो चुकी है. भारत की तीसरी विकेट 14वें ओवर में दीप्ति शर्मा के रूप में गिरी थी, स्कोर 40 ओवर के बाद 237/3
शतक
स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बना दिया है, पिछले विश्वकप में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शतक बनाया था. ये विश्वकप में उनका दूसरा शतक है. करियर में ये उनका पांचवां शतक है
100 रनों की साझेदारी
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के बीच अब 100 रनों की साझेदारी पूरी हो चुका है. हरमन ने पिछले मैच में भी एक बड़ी पारी खेली थी.
कैच छूटा
38 ओवर में स्मृति मंधाना को एक जीवनदान मिला, शतक से सिर्फ 6 रन दूर स्मृति ने एक रिस्क लेते हुए स्वीप शॉट खेला गेंद फील्डर से थोड़ी दूर थी डाइव भी लगाई लेकिन कैच हाथ से छूट गया
Score Update
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200 के पार, अब सभी की नजरें मंधाना के शतक पर हैं, मंधाना अब 90 के स्कोर पर पहुंच गई हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ उनको बल्लेबाजी करना पसंद है. पिछले विश्वकप में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था
लगातार दूसरा अर्धशतक
फ्री हिट-अर्धशतक
इस बार हरमनप्रीत फ्री हिट का सामना कर रही थी फुल लेंथ डिलीवरी पर घुटना टेकते हुए कौर से एक स्टाइलिश छक्का जड़ा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया, 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 187 रन हो चुका है
छक्का
स्मृति मंधाना के बल्ले से निकलता यह छक्का साफ बता रहा है कि आज वे शतक से पहले रुकने वाली नहीं हैं. 33 ओवर में सेलमान की गेंद पर मंधाना ने यह छक्का लगाया है वे अब 73 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच गई हैं, हरमनप्रीत भी धीरे धीरे ही सही लेकिन अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं
Score Update
30 ओवर के बाद बाद भारत का स्कोर 160 पर पहुंच गया है. इन रनों में स्मृति मंधाना ने 65 रनों का योगदान दिया है जबकि हरमनप्रीत ने 38 रनों के स्कोर पर खेल रही हैं
अर्धशतक
स्मृति मंधाना का अर्धशतक पूरा हुआ
50 रनों की साझेदारी
हरमनप्रीत कौर औऱ स्मृति मंधाना के बीच साझेदारी 54 रनों की हो चुकी है, 72 गेंदों में ये साझेदारी यहां तक पहुंची है. भारत अब 150 रनों की तरफ बढ़ रही है, मंधाना अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रही है. भारत ने अभी तक 5.23 की रन रेट से रन बनाए हैं
Score Update 25 ओवर के बाद
मंधाना और हरमनप्रीत की जोड़ी जम चुकी है, मंधाना 44 रनों के स्कोर पर पहुंच गई हैं, 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125 /3 हो गया है
2017 विश्वकप
पिछले विश्वकप में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था, उस मैच में मंधाना ने शतक लगाया था. आज भी मंधाना अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. अभी तक 54 गेंदों में 33 रन बना चुकी हैं
भारत के 100 रन पूरे
भारत के लिए ये चौथे विकेट की साझेदारी बहुत जरुरी है, भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं. इस पारी के दौरान यास्मिता भाटिया ने 31 रनों का योगादन दिया था. 20 ओवर के बाद भारत ने अपने 100 रन पूरे किए हैं.
Score Update
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान के बाद 82 रन है
दीप्ति के आउट होने के बाद अब उपकप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आई हैं, कौर ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 71 रनों की पारी खेली थी हालांकि भारत मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही थी. अभी क्रीज पर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत मौजूद हैं.
2017 विश्वकप में मंधाना ने लगाया था शतक
2017 में स्मृति मंधाना ने विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी आज भी उनके कुछ ऐसी ही उम्मीद है
दीप्ति स्वीप शॉट खेलना चाहती थी बल्ले का उपरी किनारा लगकर गेंद स्लिप में खड़ी फील्डर के पास गई और एक मुश्किल कैच पकड़ते हुए वेस्टइंडीज ने भारत को तीसरा झटका दिया
Score Update -OUT
भारत को  तीसरा  झटका लगा, दीप्ति शर्मा स्लिप में कैच  आउट हुईं
प्वाइंट टेबल में भारत इस समय 5वें स्थान पर हैं जबकि वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर, भारत ने अभी तक एक मुकाबला जीता है जबकि एक मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है
फ्री हिट
11 वें ओवर में नॉ बॉल के चलते भारत को फ्री हिट मिली सामने थीं दीप्ति शर्मा फुल लेंथ गेंद को स्ट्रेट में खेला लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई और सिर्फ एक ही रन मिला
Score Update 10 ओवर के बाद
मिताली राज के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आई हैं. अब क्रीज पर दोनों बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62/2. आज शुरुआत भारत ने अच्छी की थी लेकिन दो विकेट जल्दी खोने के बाद अब रणनीति पर एक बार फिर से सोचना होगा
मिताली राज आउट
यास्मिता भाटिया के आउट होने के बाद रनों की गति पर थोड़ा सा ब्रेक जरूर लगा है. मिताली राज ऑन साइड में खेलना चाहती थी, एक आसान सा कैच दे दिया भारत को दूसरा झटका लगा
Score Update
7 ओवर के खेल के बाद भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. आज दोनों ओपनरों ने शानदार शुरूआत की थी खासकर यास्मिता भाटिया ने काफी तेज बल्लेबाजी की, उनके आउट होने के बाद मिताली ने भी पहला चौका लगा दिया है, जिस गेंद पर यास्मिता आउट हुईं वो गेंद थोड़ा रुक कर आई थी और गेंदबाज को ही कैच दे बैठीं
मिताली राज
विश्वकप में सबसे ज्यादा मैैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, पिछले मैच में भारत ने दीप्ति शर्मा को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा था लेकिन इस बार कप्तान खुद बल्लेबाजी के लिए आईं हैं क्योंकि पिछली बार लगातार तीन बाएं हाथ की बल्लेबाज थीं जिससे गेंदबाजी कर रही टीम को आसानी हुई थी इस बार चेंज भारतीय टीम ने किया है
Score Update -OUT
भारत को पहला झटका, 21 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं यास्मिता भाटिया
स्पिन गेंदबाज की एंट्री
जिस तरह से आज भारत ने शुरूआत की है वेस्टइंडीज 6 ओवर में ही स्पिन गेंदबाजों को लाने के लिए मजबूर हो गई है. अब धीरे धीरे ही सही मंधाना ने भी अपनी पारी को तेज करना शुरू कर दिया है. स्पिनर पर भी अटैक करते हुए मंधाना ने कवर्स के ऊपर से शानदार चौका लगाया है. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/0
Score Update 5 ओवर के बाद
यास्मिता भाटिया आज आक्रमक अंदाज में खेल रही हैं. अभी तक छह चौके लगा चुकी हैं. शॉट गेंदों पर कोई रहम नहीं कर रही हैं. पिछले मैच में जितनी धीमे बल्लेबाजी कर रही हैं आज उसकी कसर पूरी कर देगी. पांच ओवर के बाद भारत 41/0
मिताली राज का रिकॉर्ड
मिताली राज ने वर्ल्डकप के मैच में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है

मंधाना भी अच्छे टच में नजर आ रही है हालांकि उनके बल्ले से अभी बहुत ज्यादा रन नहीं निकले हैं लेकिन पॉजिटिव नजर आ रही हैं. यास्तिका ने अभी तक 11 गेंदों में 19 रन बना लिए हैं. 3 ओवर के बाद भारत 22/0
एक ही ओवर में तीन चौके
आज यास्मिता भाटिया अलग नजर आ रही हैं. दूसरे ओवर में उनके बल्ले से तीन चौके आ चुके हैं. शॉर्ट गेंद पर शानदार पुल लगाते हुए तीन चौका हासिल किए, भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 21 रन
ओपनिंग जोड़ी
स्मृति मंधाना और यास्मिता भाटिया ओपनिंग जोड़ी के रूप में खेलने आईं हैं. पिछले मैच में मंधाना कुछ अच्छा नहीं कर पाई थी और यास्मिता भाटिया भी काफी धीमे बल्लेबाजी कर रही थी. शेफाली वर्मा को अभी और इंतजार करना होगा
पिच रिपोर्ट
ये वो ही पिच है जिस पर भारत ने अपना पिछला मुकाबला खेला था, मतलब पिच में गेंदबाजों को बाउंस मिलने वाला है
टॉस रिपोर्ट
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com