
Sarabjot Singh-Manu Bhakar Win Bronze: मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया है. भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 16.10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया है. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था.
Bronze for team India in the 10m Air Pistol Mixed Team match!
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
Manu and Sarabjot with some fantastic shooting to land India's second medal of the #Paris2024Olympics! pic.twitter.com/WhFPY7mNa7
मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के दौर में प्रवेश किया था जहां उनका सामना कोरिया से हुआ. सरबजोत सिंह एक भारतीय निशानेबाज हैं जो शूटिंग के खेल में अपने कौशल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई और अब अपने पहले ओलंपिक पदक जीतने के बाद उन्होंने इतिहास रचने का काम किया है.

सरबजोत सिंह का जन्म पंजाब के एक छोटे से गाँव में हुआ था. वो एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया और उनकी निशानेबाजी की यात्रा में हर संभव साथ दिया. सरबजोत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब में प्राप्त की. बचपन से ही उनका झुकाव खेलों की तरफ था और उन्होंने अपने स्कूली दिनों में ही निशानेबाजी की शुरुआत की थी. उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया और वहाँ अपनी निशानेबाजी की ट्रेनिंग को भी जारी रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं