
- सोशल मीडिया पर अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की मुलाकात की वायरल तस्वीर भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच रद्द होने के बाद चर्चा में आई.
- वायरल तस्वीर WCL 2024 के दौरान बर्मिंघम के एजबेस्टन में ली गई थी जहां भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच हुआ था.
- भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में लीजेंड्स मैच में खेलने से इनकार किया था.
viral photo of Ajay Devgan meet Shahid Afridi: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर फैन्स काफी खफा हो गए. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लीजेंड्स मैच को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसको देखकर खासकर भारतीय क्रिकेट फैन्स अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. सोशल मीडिया पर अजय देवगन को लेकर कई तरह की बातें शेयर की जाने लगी. लेकिन इस तस्वीर के पीछे का सच सामने आ ही गया है.
You can't trust on any Bollywood celebrities, Now Ajay Devgan is talking with Pakistani terrorist Shahid Afridi.
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) July 20, 2025
Any words for these celebrities! pic.twitter.com/QACPFZ6t7g
2024 की है तस्वीर
Ajay Devgan meets Shahid Afridi happily. These celebs desh bhakti will remain for PR only, rest they will do anything for money and don't care about the people of the country. pic.twitter.com/FqfKTMPNOm
— Div🦁 (@div_yumm) July 20, 2025
जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और विवाद पैदा कर रही है, वह दरअसल WCL के 2024 संस्करण की है, अजय बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2024 का फाइनल मैच देखने गए थे, जिसे भारत ने जीता था. यह तस्वीर उस समय की है.
Ajay Devgn did not meet Shahid Afridi after the Pahalgam attack; the image is from the World Championship of Legends held in 2024 in Birmingham. pic.twitter.com/nD8NMLIkHK
— Only Fact (@OnlyFactIndia) July 21, 2025
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से किया इंकार
शिखर धवन सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया. भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस मैच में शामिल होने से इनकार किया था.
इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा। ‘इंडिया लीजेंड्स' की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरॉन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं