विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2024

Watch: विल जैक्स की 360 सेकेंड की सुनामी, गुजरात पस्त, हंसते रहे विराट कोहली

Will Jacks: विल जैक्स की धमाकेदार पारी से साफ हो गया कि विश्व क्रिकेट को मैक्गुर्क के अलावा एक और आतिशी बल्लेबाज मिल गया है

Watch: विल जैक्स की 360 सेकेंड की सुनामी, गुजरात पस्त, हंसते रहे विराट कोहली
Will Jacks: विल जैक्स जैसी पारियों को खेलने का सपना देखने के लिए भी बहुत साहस चाहिए.
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नही कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को जैसा मजाक इंग्लैंड और आरसीबी के बल्लेबाज विल जैक्स (Will Jacks) ने बनाया, वैसा इतिहास में शायद ही किसी बल्लेबाज ने किसी गेंदबाज का बनाया हो. दो सौ रन का पीछा कर रही आरसीबी का स्कोर एक समय 14 ओवर के बाद 1 विकेट पर 148 रन था. यहां से उसे जीत के लिए 36 गेंदों पर 56 रन की दरकार थी. मतलब करीब दस रन प्रति ओवर की दर. यह ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन 15वें ओवर में विल जैक्स के बल्ले से एक सुनामी बह निकली. 6 मिनट की सुनामी, 360 सेकेंड की सुनामी. और इसमें गुजरात जमींदोज हो गया. विल जैक्स दे-दनादन मारते रहे, तो दूसरे छोर पर कोहली हंसते-हंसते उनकी बैटिंग का लुत्फ उठाते रहे. 

15वें ओवर से शुरू हुई सुनामी

यह मोहित शर्मा का ओवर था. और विल ने दो छक्के और तीन चौकों से ओवर में 29 रन बटोर डाले. और जब अगला ओवर लेकर राशिद खान आए, तो इस बार छक्कों की संख्या चार करते हुए औऐर एक चौके से 29 रन बटोर डाले. दो ओवर में 58 रन. सुनामी खत्म हो चुकी थी. 360 सेकेंड की सुनामी. गुजरात जमींदोज हो चुका था

इतनी प्रचंड था सुनामी का आवेग

यह सुनामी कितनी भयंकर थी, यह आप इससे समझें कि छह बजकर 42 मिटन पर कोहली साथी खिलाड़ी  विल के पचासे का जश्न मना रहे थे, तो ठीक छह मिनट बाद छह बजकर 48 मिनट पर उनके शतक का जश्न. मतलब अगले पचास रन सिर्फ 6 मिनट यानी 360 सेकेंड में आए. कोहली को एक बार को भरोसा नहीं हुआ कि यह आखिर हो क्या रहा है. और भरोसा  फैंस को भी नहीं हुआ. वास्तव में सुनामी आई और सभी को अपने साथ बहाकर ले गई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: