विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2022

जेम्स एंडरसन की चमत्कारी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को लगा 'शॉक', बोल्ड होने पर गेंदबाज को एकटक देखते रह गए- Video

James Anderson Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd Test) की दूसरी पारी 275 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रनों का टारगेट दिया है.

जेम्स एंडरसन की चमत्कारी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को लगा 'शॉक', बोल्ड होने पर गेंदबाज को एकटक देखते रह गए- Video
James Anderson की खतरनाक गेंद ने रिजवान को किया चकित

James Anderson Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd Test) की दूसरी पारी 275 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रनों का टारगेट दिया है. दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए ओपनर के तौर पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) बैटिंग करने आए लेकिन 40 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी कातिलाना गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर दिया. रिजवान पाकिस्तान की दूसरी पारी में 43 गेंद पर 30 रन ही बना सके. बता दें कि जिस गेंद पर रिजवान बोल्ड हुए उस गेंद को पाकिस्तान का यह विकेटकीपर बल्लेबाज कतई समझ नहीं पाया और बोल्ड हो गया. आउट होने के बाद जिस अंदाज में रिजवान ने रिएक्शन दिया, उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि उन्हें आउट होने पर यकीन नहीं हो रहा है. 

दरअसल, रिजवान जिस गेंद पर बोल्ड हुए वह गेंद कुछ इस तरह से फेंकी गई थी कि गेंद पिच पर टप्पा खाकर स्टंप के अंदर घुसेगी लेकिन गेंद पिच पर टप्पा तो खाती है लेकिन उसके बाद हवा में ही अपनी दिशा को मोड़ लेती है. वहीं रिजवान रक्षात्मक अंदाज में गेंद की लाइन में बल्ले को लाने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद बल्ले से टकराने के बजाए मूव करते हुए ऑफ स्टंप पर जाकर लग जाती है. गेंद की लाइन को मिस करने के साथ ही रिजवान बोल्ड हो जाते हैं. 

बेन स्टोक्स ने की ब्रैंडन मैक्कुलम के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, तो ताली बजाने लगे इंग्लैंड कोच

कुछ समय तक रिजवान एक ही पोज में बने रहते हैं और गेंदबाज एंडरसन के चेहरे को देखते रह जाते हैं. थोड़ी देर पिच पर गुजारने के बाद पाकिस्तानी बैटर को उलटे पांव वापस पवेलियन जाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर एंडरसन की ऐसी गेंदबाजी को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने यहां तक लिखना शुरू कर दिया है कि  'शेर बूढा जरूर हुआ है, पर शिकार करना नहीं भूला'.

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार रिजवान गेंदबाज एंडरसन का शिकार बने हैं. पहला टेस्ट मैत जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को जीतना चाह रही है. बता दें कि 22 साल के बाद पाकिस्तान में इंग्लैंड ने टेस्ट मैच जीता था. वहीं, 17 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच खेल रही है. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: