Shubman Gill celebrates his birth in style: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) रविवार को 25 साल के हो गए. और उन्होंने अपना जन्मदिन दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के साथ स्टाइल में मनाया. गिल दलीप ट्रॉफी में भारत "ए" टीम की कप्तानी कर रहे हैं और रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी टीम 76 रन से हार गई. और मैच खत्म होने के बाद शाम को भारतीय टीम के सदस्यों और मित्रों के साथ पार्टी की. इस पार्टी में केएल राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर गिल की पार्टी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह जमकर मस्ती कर रहे हैं
Ishan Kishan as DJ guy mood in Shubman Gill birthday party
— Ishan's (@IshanWK32) September 9, 2024
I am sure he doesn't know the lyrics@ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/IRE02fEZE1
अलग-अलग वीडियो में गिल का अलग अंदाज और मस्ती देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर सभी पार्टी को जमकर इन्जॉय करते दिख रहे हैं
Birthday Party of Shubman Gill.#ShubmanGill #IshanKishan pic.twitter.com/zo6424lVWG
— Akaran.A (@Akaran_1) September 9, 2024
गिल ने डीजे के सुर में सुर मिलाकर दिखाया कि वह बल्ले भांजना नहीं जानते, उन्हें गाने का भी खासा शौक है
After this upcoming long test season.
— Brendon Mishra (@KKRKaFan) September 9, 2024
•Captaincy or Dropped Permanently.
Ye 2 hi case h bhai no in between @ShubmanGill baki enjoy to shi h....
pic.twitter.com/gmFgJCEusI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं