![जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video](https://c.ndtvimg.com/2023-05/dja3k45g_ms-dhoni-lifts-jadeja-video_625x300_30_May_23.jpg?downsize=773:435)
MS Dhoni Lifts Jadeja video: सीएसके (CSK) ने आईपीएल फाइनल (IPL Final) में गुजरात को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से हरा दिया. पांचवीं बार धोनी (Dhoni CSK) की सीएसके टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही. बता दें कि आखिरी ओवर में सीएसके को 13 रनों की दरकार थी. क्रीज पर जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिवम दुबे थे. वहीं, आखिरी ओवर की गेंदबाजी मोहित शर्मा ने की थी. दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम के कारण सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 14 ओवर तक 5 विकेट पर 158 रन बना लिए थे. अब आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी.
'मेरे लिए संन्यास का..', IPL खिताब जीतने के साथ ही रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने कर दिया बड़ा ऐलान
ऐसा था आखिरी ओवर
पहली गेंद - मोहित शर्मा की पहली गेंद पर शिवम दुबे कोई रन नहीं बना सके. ऐसे में रोमांच अपने चरम पर पहुंचने लगा था.
दूसरी गेंद- मोहित शर्मा की दूसरी गेंद पर दुबे ने एक रन लिया और स्ट्राइक जडेजा को थमा दी.
तीसरी गेंद- इस गेंद पर भी जडेजा बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और एक रन लेकर ही संतुष्ट होना पड़ा. अब 3 गेंद पर केवल 3 रन बने थे. अब यहां से बड़ा शॉट मारना ही थी.
चौथी गेंद पर मोहित ने एक बार फिर कसी हुई गेंद फेंकी, जिसपर केवल एक ही नहीं बन सका. अब 2 गेंद पर सीएसके को 10 रनों की दरकार थी.
मैच में सस्पेंस शुरू हो चुका था, फैन्स की धड़कन तेज हो गई थी. धोनी डगआउट में शांत भाव में बैठे हुए थे. सीएसके के फैन्स की सांसे रूकने लगी थी.
पांचवीं गेंद पर छक्का, जडेजा ने पांचवी गेंद जो यॉर्कर लेंथ पर थी, उसपर जडेजा ने एक खूबसूरत छक्का लॉगऑन पर लगाया. यह एक ऐसा छक्का था जिसने मैच को पलटने का काम किया. अब 1 गेंद पर सीएसके को 4 रनों की दरकार थी.
मोहित शर्मा को करिश्मा करना था तो जडेजा को धोनी के लिए खिताब जीतनी थी. विश्व क्रिकेट की सांसे थम सी गई थी.
छठी गेंद पर चौका, जडेजा ने छठी गेंद जो लो फुल टॉस गेंद थी. उसपर लेग गली की ओर जडेजा ने शॉट मारा और चौके के लिए गई. सीएसके चैंपियन बन गया था. जडेजा जश्न मनाने लगे और डगआउट में बैठे अपने कप्तान धोनी की ओर भागे.
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way 🙌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
धोनी ने गोद में उठाया
जैसे ही जडेजा धोनी के पास आए धोनी ने उन्हें गोद में उठा लिया. धोनी का जश्न मनानें का यह अंदाज फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर रहा था. यह एक ऐसा नजारा था, जिसे शायद ही किसी ने कल्पना की थी. जडेजा और धोनी के इस जश्न ने महफिल लूट ली.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Chennai Super Kings Captain MS Dhoni receives the #TATAIPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah 👏👏 #CSKvGT | #Final | @msdhoni pic.twitter.com/WP8f3a9mMc
इशान विशप की कमेंट्री ने बांधा समां, धोनी ने रायडु को थमाई ट्रॉफी
सीएसके की जीत पर इशान विशप की कमेंट्री ने चार चांद लगा दिए. फैन्स गदगद हो गए. वहीं, आईपीएल ट्रॉफी लेने के बाद धोनी ने ट्रॉफी रायडु को थमा दी. दरअसल, यह रायडु का आखिरी आईपीएल मैच था.
Ian Bishop calling it for CSK, Jadeja & Dhoni.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2023
This is special. pic.twitter.com/Y1D4534akm
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं