
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी
पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम विजेता रही थी
चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा
हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, वह चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में बाउंड्री की मदद से बनाए गए सबसे अधिक रनों का है. इस मामले में गेंद को पलक झपकते ही सीमारेखा पार भेजे देने वाले सहवाग नंबर वन हैं. सहवाग ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली थी. इनमें 90 रन उन्होंने महज चौकों और छक्कों से ही बना दिए थे. सगवाग ने इसमें 21 चौके और 1 छक्का लगाया था.
दूसरे नंबर पर नैथन एस्टल
चैंपियंस ट्रॉफी में चौके-छक्कों से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नैथन एस्टल हैं. एस्टल ने साल 2004 के टूर्नामेंट में यूएसए के खिलाफ केवल बाउंड्री की मदद से 88 रन (13 चौके, 6 छक्के) ठोके थे.
तीसरे नंबर पर विस्फोटक क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के इस ओपनर का नाम बाउंड्री लगाने के मामले में न हो ऐसा थोड़ा मुश्किल है. गेल चैंपियंस ट्रॉफी में इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2006 के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 चौके और 3 छक्कों से 86 रन जड़ दिे थे.
चौथे नंबर पर शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने चैंपियंस ट्रॉफी, 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से ही 82 रन बना दिए थे.
पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली
इस सूची में टीम इंडिया से दूसरा नाम सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का है. गांगुली ने साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 80 रन 11 चौकों और 6 छक्कों से ही बना दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं