विज्ञापन

Virat Kohli Wicket: मिचेल स्टार्क के सामने कंफ्यूजन में फंसे विराट कोहली, फिर कर बैठे गलती, ऐसे हुए आउट, Video

Virat Kohli Wicket in 2nd Test, एडिलेड टेस्ट में किंग कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को स्टार्क ने अपनी बेहतरीन गेंद पर चकमा दिया और स्लिप में कैच कराकर आउट कर दिया.

Virat Kohli Wicket: मिचेल स्टार्क के सामने कंफ्यूजन में फंसे विराट कोहली, फिर कर बैठे गलती, ऐसे हुए आउट, Video
Virat Kohli Wicket in 2nd Test

Virat Kohli Wicket: काफी समय से विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो रहे हैं. कोहली की ऑफ स्टंप की गेंद से छेड़छाड़ की आदत अब उन्हें बदनाम करते जा रही है. एडिलेड टेस्ट (IND vs AUS, 2nd Test) में भी वैसा ही हुआ. इस बार मिचेल स्टार्क ने कोहली की कमजोरी पर वार किया और किंग स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए. कोहली जब आउट हुए तो उनके चेहरे पर आए भाव से समझा जा सकता था कि वो कितने निराश हो गए हैं. 

एक्सट्रा बाउंस से मात खा गए विराट कोहली

इस बार स्टार्क की एक्सट्रा बाउंस ने विराट को चकमा दे दिया, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की लेंथ गेंद, अतिरिक्त उछाल, गेंद को छोड़ने का कोहली ने प्रयास किया लेकिन सही समय पर बल्ला हटा नहीं पाए.गेंद ने बल्ले को टच किया और स्लिप के फ़ील्डर स्टीव स्मिथ के पास चली गई. स्मिथ ने आसान सा कैच पकड़कर भारत को तगड़ा झटका दे दिया.  एक समय के लिए कोहली गेंद को खेलने और न खेलने को लेकर कंफ्यूज हो गए जिसके कारण सही समय पर फैसला नहीं ले पाए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. दरअसल, कोहली को लगा कि पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद  गेंद अंदर आएगी लेकिन बाहर चली गई, यहीं पर कोहली मात खा बैठे. 

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था  भारत ने तीन बदलाव किए जिसमें रोहित, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की एकादश में वापसी हुई,  देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया है.  भारत पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: