
भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इस पांच दिवसीय प्रारूप को और अधिक चुनौतीपूर्ण, रोमांचक और प्रासंगिक बनाने का काम करेगी. एक अगस्त से शुरू हो रही चैंपियनशिप के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया (Australia team), बांग्लादेश (Bangladesh team), इंग्लैंड (England team), भारत (India team), न्यूजीलैंड (New Zealand team), पाकिस्तान (Pakistan team), दक्षिण अफ्रीका (South Africa team), श्रीलंका (Sri Lanka team) और वेस्टइंडीज (West Indies team) की नौ टीमें अगले दो साल में 27 सीरीज के 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए भिड़ेंगी. शीर्ष दो टीमें इसके बाद लॉर्ड्स में जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेलेंगी. कोहली ने ICC की विज्ञप्ति में कहा, 'हम काफी उत्साह के साथ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस खेल के लंबे प्रारूप को प्रासंगिक बनाएगा.'
सरफराज को टेस्ट कप्तानी से हटाएगा PCB, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान: रिपोर्ट
उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट काफी चुनौतीपूर्ण है और पारंपरिक प्रारूप में शीर्ष पर रहना हमेशा बेहद संतोषजनक होता है. भारतीय टीम ने हाल के वर्षों में शानदार काम किया है और चैंपियनशिप में उसके पास अच्छा मौका होगा.' प्रत्येक टीम तीन घरेलू सीरीज और तीन विरोधी के मैदान पर सीरीज खेलेगी और उसे प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाएंगे. प्रत्येक सीरीज के 120 अंक होंगे जिन्हें सीरीज के मैचों के आधार पर बांटा जाएगा. उदाहरण के लिए दो मैचों की सीरीज का मतलब हुआ कि प्रत्येक मैच के 60 अंक होंगे जबकि तीन मैचों की सीरीज में प्रत्येक मैच के 40 अंक होंगे. टाई होने पर 50 प्रतिशत अंक उपलब्ध रहेंगे जबकि ड्रॉ पर अंकों का अनुपात 3:1 होगा.
MS धोनी के देशप्रेम को वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया सैल्यूट, पोस्ट किया यह VIDEO
इंग्लैंड के सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट हमारे खेल का शिखर है. यह क्रिकेट का मूल है और अधिकांश खिलाड़ी खेल के इस प्रारूप में सफल होना चाहते हैं.' उन्होंने कहा 'ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल के लिए एक और शानदार पहल है जिससे प्रत्येक टेस्ट सीरीज प्रासंगिक बनेगी. प्रत्येक टेस्ट मायने रखता है लेकिन अब और अधिक मायने रखेगा.' प्रत्येक सीरीज में न्यूनतम दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं. पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ पांच दिवसीय मैचों को शामिल किया जाएगा जिसमें दिन-रात्रि मैचों को भी जगह मिलेगी लेकिन यह विरोधी टीमों के बीच द्विपक्षीय और आपसी सहमति से हुए करार पर निर्भर करेगा.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं