
Virat Kohli record: कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test match) में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली ने टेस्ट में 1000 चौका पूरा करने में सफलता हासिल की है ,भारत की ओर से टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा चौका लगाने वाले कोहली पांचवें बल्लेबाज हैं. वहीं. वर्तमान क्रिकेट में टेस्ट में और वनडे में 1000 से ज्यादा चौका लगाने वाले इकलौते एक्टिव खिलाड़ी हैं. वैसे टेस्ट में सबसे ज्यादा चौका लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने टेस्ट में 2058 चौके लगाए हैं. कोहली ने यकीनन ऐसा करके इतिहास रच दिया है. बता दें कि भारत ने कानपुर टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज पर 2-0 के कब्जा कर लया
2⃣-0⃣
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
A memorable Test Victory 🙌#TeamIndia win the 2nd Test by 7 wickets and win the series 👏👏
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kxvsWxlNVw
भारत को मिली शानदार जीत
रविंद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बांग्लादेश की पारी को ध्वस्त करने के बाद भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सात विकेट से जीत दर्ज करके दो मैच की श्रृंखला में मेहमान टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. इस जीत से डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर मौजूद भारत के 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं जो 74.24 प्रतिशत अंक होते हैं. ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक से 62.50 प्रतिशत अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है.
बांग्लादेश के 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल (51 रन, 45 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) और विराट कोहली (नाबाद 29, 37 गेंद, चार चौके) के बीच तीसरे विकेट की 58 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (08) और शुभमन गिल (06) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे.
इससे पहले भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं