
भारतीय टीम (India National Cricket Team) को रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ चेन्नई में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है. बुधवार को होने वाले तीन मैचों की सीरीज (India vs Australia ODI Series) के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है. भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मुकाबले में स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर धमाकेदार वापसी की थी. ऐसे में सीरीज अभी 1-1 से बराबरा है और जो टीम चेन्नई वनडे में जीत दर्ज करेगी, वो सीरीज भी जीत लेगी. वहीं इस सीरीज के अहम मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ एक बातचीत में नजर आए हैं, जहां उन्होंने कई चीजों को लेकर अपनी बात रखी है. इस दौरान विराट कोहली ने विकेट के बीच तेजी से रन बटोरने वाले खिलाड़ी का भी नाम लिया है साथ ही सबसे खराब रनर के बारे में बताया.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अपने साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ एक वर्जुअल बातचीत में नजर आए. इस बातचीत के दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से विकेटों के बीच तेजी से दौड़कर रन लेने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया, जिस पर कोहली ने डिविलियर्स और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम लिया.
Join me live on “the 360 show” 60min from now. Hit the link below or find it in my bio. We have a cool show lined up! https://t.co/P0fRiTAkiA pic.twitter.com/DhHsZ62ODT
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 21, 2023
विराट कोहली ने कहा,"निश्चित रूप से, यह सवाल भी पैदा नहीं होता, मुझसे पहले भी यह सवाल पूछा गया है, एबी (डिविलियर्स) अब तक सबसे तेज विकेटों के दौड़ने वाले खिलाड़ी है, जिनके साथ मैंने तेजी से रन लिया है. एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं, जिसके साथ मेरा इतना समन्वय और समझ थी, वह एमएस थे (धोनी). अब मैं विकेटों के बीच की गति के बारे में नहीं जानता, लेकिन उनके और एमएस के साथ मुझे कॉल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती."
वहीं इसके बाद विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट का एक वाकया शेयर करते हुए चेतेश्वर पुजारा को विकटों के बीच सबसे खराब बताया. विराट से पूछा गया कि सबसे खराब रनर कौन है जिसके साथ आप दौड़े हैं. विराट ने हंसते हुए इसका जवाब दिया चेतेश्वर पुजारा.
विराट ने कहा,"2018 दौरे के दौरान यह सेंचुरियन टेस्ट मैच था. मुझे याद है मैं डगआउट से आकर नीचे बैठा था और जैसे ही बैठा था, वैसे ही सेलिब्रेशन की आवाज सुनी. पुजारा ने पहली गेंद खेली और रन के लिए दौड़े, लेकिन रन आउट हुए. दूसरी पारी में पुजारा ने शार्ट खेला, एबी डिविलियर्स गेंद से पीछे दौड़ रहे थे, एबी ने जैसे ही गेंद उठाई, पुजारा ने तीसरे रन के लिए कॉल दिया और वो डेंजर एंड की तरफ दौड़ रहे थे और वह रन आउट हुए. जब रिप्ले चला तो पुजारा विकेट के पास कहीं भी नहीं थे."
--- ये भी पढ़ें ---
* 'कोहली को टेस्ट और वनडे..' सचिन का महा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने पूर्व कप्तान को दी 'विराट' सलाह
* ‘अगर तुमने छक्का मारा तो मैं तुम्हें बैट से मारूंगा...' मुल्तान टेस्ट में सचिन के साथ हुई बातचीत का सहवाग ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं