![Virat Kohli: 10 से कम बनाए तो अगली पारी में विराट हो जाते हैं ख़तरनाक, यहां जानिए क्यों होगा है ऐसा Virat Kohli: 10 से कम बनाए तो अगली पारी में विराट हो जाते हैं ख़तरनाक, यहां जानिए क्यों होगा है ऐसा](https://c.ndtvimg.com/2023-11/u6bc8flg_virat-kohli_625x300_02_November_23.jpg?downsize=773:435)
Virat Kohli: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने 10 साल पहले मुंबई के वानखेड़े में अपना आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. दस साल बाद वानखेड़े में ही सचिन की प्रतिमा का अनावरण हुआ तो मौजूदा जेनेरेशन के खिलाड़ियों के लिए फक्र की बात रही. सचिन को उनके ही अंदाज़ में सलाम कहने का बीड़ा उठाया विराट और शुभमन गिल ने सकता था. वानखेड़े पर किंग कोहली और गिल की की पारियां शतक की ओर बढ़ती रहीं लेकिन आख़िरकार विराट 88 और गिल 92 रन बनाकर पैवेलियन लौट आए. उनकी ये पारी टीम के लिए एक बार फिर बेहद अहम साबित हुई. विराट और शुभमन गिल के ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की.
विराट न्यज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ख़ाता खोलने में नाकाम रहे और 0 के साथ लौटे. तो वानखेड़े में ख़तरनाक हो गए.
विराट के फ़ैंस उनके 49वें शतक का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं. दो बार वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पॉन्टिंग
पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने विराट से बेहतर वनडे प्लेयर नहीं देखा. उन्होंने 2023 के वर्ल्डकप से पहले ये
भी कहा कि विराट इस वर्ल्ड कप में कम से कम 2 शतक ज़रूर लगाएंगे शायद तीन शतक भी.
विराट की पारी की एक ख़ास बात ये है कि जब भी वो पिछली पारी में दस से कम का स्कोर बनाते हैं. अगली पारी में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद बढ़ जाती है. ऐसे हालात में विराट अपने करियर में कम से कम 14-15 बार शतकीय पारी भी खेल चुके हैं. क्रिकेट के आंकड़ों पर काम करने वाले मैकेनिकल इंजीनियर Sarvesh @CricAspect Python के ज़रिये एक दिलचस्प आंकड़ा पेश करते हैं.
विराट का स्कोर पिछली पारी में विराट बनाम टीम- साल
1. 100 2 बांग्लादेश- 2011
2. 117 3 विंडीज़ - 2011
3. 102 2 विंडीज़- 2013
4. 115 0 ज़िंबाब्वे- 2013
5. 123 8 न्यूज़ीलैंड- 2014
6. 107 9 पाकिस्तान- 2015
7. 154 3 न्यूज़ीलैंड- 2016
8. 111 3 विंडीज़- 2017
9. 131 3 श्रीलंका- 2017
10. 104 1 ऑस्ट्रेलिया- 2019
11. 120 5 विंडीज़- 2019
12. 113 4 बांग्लादेश- 2022
13. 166 4 श्रीलंका- 2023
14. 122 4 पाकिस्तान- 2023
इस सीरीज़ में वानखेड़े में विराट का ये 15वां शतक हो सकता था... लेकिन विराट के पक्के फ़ैंस उनसे अगली पारी
में और हर पारी में बड़ी उम्मीद करते रहेंगे. यही किंग कोहली का जलवा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं