
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज से पहले बांग्लादेश के साथ एक मैच की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए आखिरी मौका होगा- जहां वे टीम के कॉम्बिनेश को परख सकेंगे. वैसे विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में साफ कर दिया था कि वे पिच और टीम की जरूरत के अनुसार टीम का चयन करेंगे न कि बड़े नाम देखकर.
ओपनिंग में कौन?
टीम इंडिया के लिए मुरली विजय एक बेहतरीन ओपनर साबित हुए हैं. विजय ने पिछले एक साल में 10 टेस्ट खेलते हुए दो शतक और दो अर्द्धशतकों की मदद से 550 रन बटोरे हैं. विजय के साथ शिखर धवन की जोड़ी हिट रही लेकिन धवन के आउट ऑफ फ़ॉर्म होने की सूरत में लोकेश राहुल को मौका मिला तो राहुल ने इसका खूब फायदा उठाया. राहुल ने पिछले 12 महीनों में सात टेस्ट में 539 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्द्धशतक अपने नाम किए. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ चयनकर्ताओं ने अभिनव मुकुंद को शामिल कर ओपनिंग में एक और विकल्प खड़ा कर दिया है.
मिडिल ऑर्डर में दावेदारी
टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर की जगह के लिए अजिंक्य रहाणे, करुण नायर और रोहित शर्मा जैसे तीन दमदार बल्लेबाज रेस में हैं. रहाणे या रोहित की काबलियत पर किसी को कोई शक नहीं है तो दूसरी तरफ भारत के दूसरे तिहरे शतक बनाने वाले नायर को चयनकर्ता आसानी से नज़रअंदाज़ नहीं कर सकेंगे. रहाणे ने पिछले एक साल में 10 टेस्ट में 653 रन बनाए जिसमें दो शतक, दो अर्द्धशतक शामिल है. यहां रेस में रहाणे सबसे आगे नज़र आ रहे हैं. टेस्ट में रोहित का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है मुमकिन है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे नायर से रेस में हार जाएं.
मिश्रा या जयंत
कंगारू टीम के खिलाफ स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा की जगह पक्की है लेकिन अमित मिश्रा और जयंत यादव के बीच रेस हो सकती है. जयंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया. गेंद और बल्ले दोनों से जयंत असरदार रहे. वहीं मिश्रा का टीम में होना कोहली के प्लान पर निर्भर करता है. अगर वे 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान में जाते हैं तो स्पिनरों में किसे अहमियत मिलेगी इसका अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.
पटेल या साहा
पार्थिव पटेल या ऋद्धिमान साहा...इसका जवाब चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में भले ही दे दिया हो लेकिन पार्थिव ने एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है. चयनकर्ता पार्थिव को ओपनर की तरह टीम में शामिल कर इसका तोड़ ढूंढ सकते हैं. पटेल ने 23 टेस्ट मैचों में 33.76 की औसत से 878 रन बनाए हैं और 52 कैच दस स्टंप किए. जबकि साहा ने 20 टेस्ट मैचों में 28.19 की औसत से एक शतक के जरिए 733 रन बनाए हैं, 31 कैच 7 स्टंप आउट किए हैं.
ओपनिंग में कौन?
टीम इंडिया के लिए मुरली विजय एक बेहतरीन ओपनर साबित हुए हैं. विजय ने पिछले एक साल में 10 टेस्ट खेलते हुए दो शतक और दो अर्द्धशतकों की मदद से 550 रन बटोरे हैं. विजय के साथ शिखर धवन की जोड़ी हिट रही लेकिन धवन के आउट ऑफ फ़ॉर्म होने की सूरत में लोकेश राहुल को मौका मिला तो राहुल ने इसका खूब फायदा उठाया. राहुल ने पिछले 12 महीनों में सात टेस्ट में 539 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्द्धशतक अपने नाम किए. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ चयनकर्ताओं ने अभिनव मुकुंद को शामिल कर ओपनिंग में एक और विकल्प खड़ा कर दिया है.
मिडिल ऑर्डर में दावेदारी
टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर की जगह के लिए अजिंक्य रहाणे, करुण नायर और रोहित शर्मा जैसे तीन दमदार बल्लेबाज रेस में हैं. रहाणे या रोहित की काबलियत पर किसी को कोई शक नहीं है तो दूसरी तरफ भारत के दूसरे तिहरे शतक बनाने वाले नायर को चयनकर्ता आसानी से नज़रअंदाज़ नहीं कर सकेंगे. रहाणे ने पिछले एक साल में 10 टेस्ट में 653 रन बनाए जिसमें दो शतक, दो अर्द्धशतक शामिल है. यहां रेस में रहाणे सबसे आगे नज़र आ रहे हैं. टेस्ट में रोहित का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है मुमकिन है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे नायर से रेस में हार जाएं.
मिश्रा या जयंत
कंगारू टीम के खिलाफ स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा की जगह पक्की है लेकिन अमित मिश्रा और जयंत यादव के बीच रेस हो सकती है. जयंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया. गेंद और बल्ले दोनों से जयंत असरदार रहे. वहीं मिश्रा का टीम में होना कोहली के प्लान पर निर्भर करता है. अगर वे 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान में जाते हैं तो स्पिनरों में किसे अहमियत मिलेगी इसका अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.
पटेल या साहा
पार्थिव पटेल या ऋद्धिमान साहा...इसका जवाब चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में भले ही दे दिया हो लेकिन पार्थिव ने एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है. चयनकर्ता पार्थिव को ओपनर की तरह टीम में शामिल कर इसका तोड़ ढूंढ सकते हैं. पटेल ने 23 टेस्ट मैचों में 33.76 की औसत से 878 रन बनाए हैं और 52 कैच दस स्टंप किए. जबकि साहा ने 20 टेस्ट मैचों में 28.19 की औसत से एक शतक के जरिए 733 रन बनाए हैं, 31 कैच 7 स्टंप आउट किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत, भारत-बांग्लादेश मैच, टीम इंडिया, क्रिकेट, Australia-India Series, India-Bangladesh Match, Team India, Cricket