
Mumbai Indians Team Viral Video: आईपीएल के 16वें संस्करण में प्लेऑफ की चार टीमें में तय हो चुकी हैं. आरसीबी और गुजरात (RCB vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद यह फैसला हो पाया कि मुंबई प्लेऑफ का हिस्सा होगी या नहीं, लेकिन किस्मत ने मुंबई इंडियंस का साथ दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी को मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ (MI in IPL 2023 Playoff) का रास्ता साफ हो गया और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी इससे पहले गुजरात (GT), चेन्नई (CSK) और लखनऊ (LSG) ने क्वालीफाई कर लिया था.
Fun mode in Mumbai Indians with Rohit & his boys. pic.twitter.com/xI97Sykzu0
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2023
प्लेऑफ में क्वालीफाई के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान और साथी खिलाड़ियों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है. (Rohit Sharma sing kailash kher song saiyaan with Suryakumar Yadav) वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ सूर्यकुमार यादव, निहाल, ओम और अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं. सभी खिलाड़ी कैलाश खेर के द्वारा गाया हुआ प्रसिद्ध गाना सैया.... सैया..... गाते हुए नजर आ रहे हैं और सब एक दूसरे के गाने पर ठहाके लगाते हुए देखे जा सकते हैं.
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 22, 2023
एक तरफ जहां (Fans Reaction on MI Team) रोहित शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं, वह कप्तान रोहित के लिए फैंस का प्यार दर्शाता है. अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस के फैंस के दिलों में खुशी की लहर दौड़ रही है. प्लेऑफ में पहुंचने के साथ हीं एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना सच करने का एक और मौका मिल गया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का ऐसा बयान, फैंस भी सुनकर हो जायेंगे हैरान, 'हम Playoff में...'
* GT vs CSK; IPL Qualifier 1: 'गुरु और चेले' में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं