
Marnus sets wild field in Sheffield Shield viral video: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है. अब ऐसा ही कुछ शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में हुआ है, जहां एक अलग तरह की फील्डिंग पोजीशन देखने को मिली है, सोशल मीडिया पर यह घटना खूब वायरल हो रही है. दरअसल, क्वींसलैंड के कप्तान मार्नस लाबुशेन ने गेंदबाजी के दौरान अपने लिए एक फील्डर को ऐसी जगह पर खड़ा करवाया जहां आमतौर पर खिलाड़ी खड़े नहीं रहते हैं. लाबुशेन ने गेंदबाज के रनरअप लेने जगह पर एक खिलाड़ी को तैनात करवाया था. जिसे देखकर अंपायर भी चौंक गए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी लाबुशेन ने इस कारनामें को देखकर हैरान हैं.
'I don't think I've ever seen that!'
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 9, 2024
Marnus Labuschagne as #SheffieldShield captain is an experience 😂
Watch his full (and very entertaining) three-over spell from day one at the WACA: https://t.co/5oPc5eu6Jn pic.twitter.com/OCE2vNcxKR
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जब लाबुशेन गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने अलग तरह से फील्डिंग सजाया. इस मैच में लाबुशेन ने 6 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें 5 रन देकर उन्होंने एक विकेट अपने नाम लिया. लाबुशेन ने अपने 6 ओर के स्पेल में 3 ओवर मेडल डाला है. ये खबर लिखे जाने तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दूसरे दिन लंच तक 8 विकेट पर 432 रन बना लिए थे.
बता दें कि लाबुशेन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा.
दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को बीच एडिलेड में होगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में होगा तो वहीं, सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. (IND vs AUS Test Series)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं