
Vinod Kambli : भारतीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व क्रिकेटर चल नहीं पा रहे हैं. बल्कि कुछ लोगों की मदद के सहारे उनको लाया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है कांबली थोड़ा विचलित दिख रहे थे और उन्हें अपना संतुलन बनाए रखने में काफ़ी दिक्कत हो रही थी. जबकि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने अनुमान लगाया कि वीडियो में उन्होंने शराब पी रखी है, कई अन्य लोगों ने कहा कि वह कुछ समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण वह ठीक से चल-फिर पाने में असमर्थ हैं.
NDTV स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि कांबली ने भारत के लिए 100 से ज़्यादा वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले . बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 262 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 10,000 रन बनाए.
Sad look at Vinod Kambli's condition.look what Alcohol & high ego can do😠😠👆👆 .
— #BC🇮🇳 (@binugazi) August 6, 2024
But I expected @sachin_rt would come for his rescue and try to rehabilitate Vinod Kambli .@imVkohli @RaviShastriOfc @RahulDravidFC #VinodKambli @BCCI @JayShah @SGanguly99 pic.twitter.com/mqlidlKg4I
कांबली जब क्रिकेट में आए थे तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान किया था. साल 1993 से 2000 के बीच में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले थे. साल 2004 में कांबली ने मुंबई के लिए अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था. उस मैचों की दोनों पारियों में कांबली ने 92 रन किए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम लगभग 10,000 रन हैं, 200 से ज़्यादा लिस्ट ए गेम में कांबली ने 6500 रन बनाए थे.
सचिन के दोस्त रहे हैं कांबली
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कांबली बचपन में एक दूसरे के साथ खेला करते थे. सचिन और कांबली ने मिलकर हैरिस शील्ड मुकाबले में नाबाद 664 रन की चमत्कारिक साझेदारी की थी जिसकी चर्चा आज भी होती है. बता दें कि कांबली एक समय सचिन से भी बेहतर क्रिकेटर माने जाते थे लेकिन बाद में अपने बर्ताव के कारण भारतीय टीम से उन्हें बाहर जाना पड़ा था.
जो सचिन नहीं कर पाए वो कांबली ने किया था.
कांबली ने दो टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक लगाकर इतिहास रचा था. कांबली ने साल 1993 में इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट में 224 रनों की पारी खेली थी तो वहीं, इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 227 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था. कांबली ने टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम भी किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं