
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 1 विकेट पर 61 रन था, तो चर्चा कंगारुओं के पलटवार की, मैच पर शिकंजा कसने और भारत के सामने बड़ा चैलेंज रखने की हो चली थी लेकिन तीसरे दिन जो हुआ, उससे टेस्ट क्रिकेट का रोमांच फिर से सामने आया. टेस्ट क्रिकेट ने बताया जो मजा यहां है, वह किसी भी फौरमेट में नहीं है. रविवार को खेल शुरू हुआ, तो देखते ही देखते जडेजा ने विकेट दर विकेट ने कंगारुओं को मानो भरे बाजार लूट लिया और ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की स्तब्धता देखने वाली थी. चंद घंटों के भीतर ही ड्रेसिंग रूम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चेहरों को चिंता ने ढक लिया, तो लबुशेन और स्मिथ गंभीर विचार-विमर्श करते देखे गए.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
GONEEEE! @imjadeja joins the action! Gets the wickets of Handscomb and Cummins off consecutive deliveries.
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2023
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/rrUyUWISTH
रवींद्र जडेजा ने भारतीय पिचों पर कंगारू बल्लेबाजों की तकनीक को एकदम से बेपर्दा कर दिया. और देखते ही देखते दूसरे दिन मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने आखिरी सात विकेट 42 रन के भीतर गंवा दिए. इसी के साथ ही टेस्ट 6 विकेट से जीतकर भारत ने गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी पर फिर से कब्जा कर लिया. कंगारू बैटिंग में सबसे ज्यादा हैरानी भरी बात उनका घटिया शॉट चयन रहा. और कई बल्लेबाज स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में आउट हुए, जिसे लेकर पुरस्कार समारोप में जडेजा ने मेहमान बल्लेबाजों पर तंज भी कसा. जडेजा ने मैच में विकेट लिए, तो अश्विन ने भी दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. आखिरी 9 विकेट 52 रन के भीतर गिरे.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं