
रविवार को शुरू हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के पहले मुकाबले में अमेरिका के बल्लेबाज एरॉन जोंस (Aaron Jones) ने ऐसी बल्लेबाजी की कि क्रिकेट जगत ने दांत तले उंगली दबा ली. कनाडा के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एरॉन जोंस ने 40 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली, लेकिन कारनामा रहा अपने पहले ही विश्व कप मैच में दस छक्के लगाना. साथ ही, उन्होंने चार चौके लगाए. इस कारनामे के साथ ही एरॉन जोंस ने टी20 विश्व कप के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मामले में क्रिस गेल (11 छक्के, 2016) पहले नंबर पर हैं, तो दूसरे नंबर पर भी क्रिस गेल (10 छक्के, 2007) दूसरे नंबर पर हैं. अब इसमें एरॉन जोंस भी शामिल हो गए हैं.
फैंस जोंस के इस रिकॉर्ड के बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक वर्ग तो इस बात को पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम से जोड़ रहा है कि टी20 विश्व के इतिहास में बाबर के इतने छक्के नहीं हैं जितने जोंस ने एक ही मैच में जड़ दिए
Aaron Jones vs Babar Azam #T20WorldCup #USAvsCAN pic.twitter.com/4SfLzAhGDg
— Tigerexch (@tigerexch) June 2, 2024
देखिए यह अपने आप में एक अलग ही प्रतिक्रिया है
USA VS CAN match ka Hero ARON JONES
— Deepak Singh Kushwah (@its_dsk) June 2, 2024
bhi bhakt nikla 😜😜#ARONJONES#CANVSUSA#ICCT20WORLDCUP#USAVSCAN pic.twitter.com/kUqHAuUBPr
आप इस ट्वीट से समझिए कि एक समय अमेरिका का स्कोर था..और फिर कैसे जोंस ने कमाल कर दिया
You are missing it if you aren't watching this USA were 48/2 in 8 overs. In the next 5.3 overs they have scored 90 runs with the contribution from this man #Aaronjones
— Thana (@Pitstop387) June 2, 2024
He is from Barbados origin #USAvsCAN pic.twitter.com/2hPQkNIMkR
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं