विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2019

PAK vs SL: दूसरे T20 मैच में भी 'गोल्डन डक' पर आउट हुए Umar Akmal, नाराज फैन बोला, '100 रन से सेंचुरी मिस की..'

PAK vs SL: दूसरे T20 मैच में भी 'गोल्डन डक' पर आउट हुए Umar Akmal, नाराज फैन बोला, '100 रन से सेंचुरी मिस की..'
PAK vs SL 2nd T20: पाकिस्तान के Umar Akmal दोनों मैचों में पहले ही गेंद पर आउट हो गए

Pakistan vs Sri Lanka, 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team)को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही मेहमान श्रीलंका टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच में श्रीलंका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को छह गेंद शेष रहते 147 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान टीम (Pakistan vs Sri Lanka, 2nd T20I) की यह सीरीज हार वाकई हर किसी को हैरान कर गई. पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने अपनी टीम को मजबूती देते हुए उमर अकमल (Umar Akmal) और अहमद शहजाद (Ahmed Shezad) जैसे बल्लेबाजों को वापस बुलाया था लेकिन ये दोनों बल्लेबाज नाकाम रहे. उमर अकमल तो दोनों ही मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए.

पाकिस्तान टीम की हार के बाद Shoaib Akhtar बोले, Sarfaraz Ahmed कन्फ्यूज कप्तान...

'डक' पर आउट होने के बाद उमर क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर रहे और उन्होंने उमर को खरी-खोटी सुनाई (Umar Akmal  Trolled by fans). उमर अकमल की नाकामी पर कुछ Memes भी देखने को मिले. एक फैन ने लिखा, 'उमर अकमल के लिए बैक टू बैक गोल्डन डक. सबसे खराब वापसी. ' एक अन्य फैन ने उमर अकमल के 'डक' पर आउट होने के बाद निराश कोच मिस्बाह उल हक को दिखाया. एक फैन की रिएक्शन तो और भी रोचक थी . उसने लिखा, 'उमर अकमल ने अपनी दूसरी सेंचुरी 100 रन के अंतर से मिस कर दी है. ' डालते हैं ऐसे ही कुछ रोचक ट्वीट्स पर नजर..

टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम न तो अच्छी गेंदबाजी कर सकी और न ही बल्लेबाजी. श्रीलंका से मिले 183 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान पाकिस्तान ने 52 रन के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, इनमें वानिंदु हसरंगा द्वारा एक ही ओवर में लिए गए तीन विकेट भी शामिल रहे. हसरंगा ने पारी के आठवें ओवर में अहमद शहजाद (13), कप्तान सरफराज अहमद (26) और उमर अकमल (0) के विकेट हासिल किए. इसके बादइमाद वसीम (47) और आसिफ अली (29) ने छठे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को मैच में वापस लाने की कोशिश की. लेकिन वसीम (Imad Wasim) के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई और 147 रन पर आउट हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com