कप्तान पृथ्वी शॉ (बीच) में साथी खिलाड़ियों के साथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की शानदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 विश्व से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर 19 टीम ने आठ विकेट पर 332 रन बनाए. आर्यन जुयाल ने 86 और हिमांशु राणा ने 68 रन की पारी खेली.
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 143 रन पर आउट हो गई. हालांकि, बड़ी तादाद में न्यूजीलैंड मीडिया टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी पर नजरें टिकाए हुए थी, लेकिन उसे निराशा हुई.
यह भी पढ़ें : U19Worldcup: इस जूनियर कप्तान ने किया था बड़ा धमाल...आज रणजी टीम में भी जगह के लाले
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं सके और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. जीन डु प्लेसिस ने 82 गेंद में पचासा जड़ा जो 38वें ओवर में शिवा सिंह का शिकार हुए. भारत के लिए सिंह, कमलेश नागरकोटी और अभिषेक शर्मा ने दो दो विकेट लिए.
VIDEO : भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी व जूनियर कप्तान पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
भारत के लिए ईशान पोरेल ने आठ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए. बहरहाल क्रिकेटप्रेमियों और लोकल मीडिया की निगाहें पृथ्वी शॉ पर टिकी हुई थीं, लेकिन वह सस्ते में ही आउट हो गए.
The #SAU19s are in action today against India in their first warm-up game at Christchurch. IND won the toss & elected to bat first. #U19CWC #FutureStars pic.twitter.com/HCjqDgFw3G
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 8, 2018
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 143 रन पर आउट हो गई. हालांकि, बड़ी तादाद में न्यूजीलैंड मीडिया टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी पर नजरें टिकाए हुए थी, लेकिन उसे निराशा हुई.
16 teams. 1 #U19CWC trophy!
— ICC (@ICC) January 7, 2018
Who will win it? pic.twitter.com/aZus18ZHgz
यह भी पढ़ें : U19Worldcup: इस जूनियर कप्तान ने किया था बड़ा धमाल...आज रणजी टीम में भी जगह के लाले
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं सके और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. जीन डु प्लेसिस ने 82 गेंद में पचासा जड़ा जो 38वें ओवर में शिवा सिंह का शिकार हुए. भारत के लिए सिंह, कमलेश नागरकोटी और अभिषेक शर्मा ने दो दो विकेट लिए.
VIDEO : भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी व जूनियर कप्तान पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
भारत के लिए ईशान पोरेल ने आठ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए. बहरहाल क्रिकेटप्रेमियों और लोकल मीडिया की निगाहें पृथ्वी शॉ पर टिकी हुई थीं, लेकिन वह सस्ते में ही आउट हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं