
Trent Boult record : बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इतिहास रच दिया है. बोल्ट वर्ल्ड कप 2023 में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने पारी की पहली गेंद पर बल्लेबाज को आउट करने में सफलता पाई है. इससे पहले अबतक इस वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया है.. बोल्ट ने बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास को बांग्लादेश की पारी की पहली ही गेंद पर आउट करने में सफलता हासिल की है. (First ball. First wicket viral BAN vs NZ World Cup match)
Trent Boult becomes the first bowler to take a wicket in the first ball of the innings in World Cup 2023. pic.twitter.com/RqFy5jaJ6y
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2023
दरअसल, बोल्ट ने लिटन दास को इनस्विंगर गेंद फेंकते हैं. पिच पर गेंद टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की लाइन की ओर जाती है. ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाज लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए शॉट मारते हैं जिससे गेंद स्क्वायर लेग की जाती हैं जहां मैट हेनरी मौजूद रहते हैं. हेनरी कैच लेने में कोई गलती नहीं करते हैं. इस तरह से लिटन बिना रन बनाए पवेलियन लौटते हैं.
दरअसल, बोल्ट ने लिटन दास को इनस्विंगर गेंद फेंकते हैं. पिच पर गेंद टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की लाइन की ओर जाती है. ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाज लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए शॉट मारते हैं जिससे गेंद स्क्वायर लेग की ओर हवां में जाती हैं, जहां मैट हेनरी मौजूद रहते हैं. हेनरी कैच लेने में कोई गलती नहीं करते हैं. इस तरह से लिटन बिना रन बनाए पवेलियन लौटते हैं. ॉ
वहीं, मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.आईपीएल 2023 के दौरान लगी घुटने की चोट से पूरी तरह उबरकर कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टीम में वापसी की है, वह टीम के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने एकादश में विल यंग की जगह ली है जो एकमात्र बदलाव है, बांग्लादेश ने भी एक बदलाव करते हुए मेहदी हसन की जगह महमूदुल्लाह को टीम में शामिल किया है.
प्लेइंग XI
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं