
Reasons for India's defeat in Pink ball test: भारत को दूसरे टेस्ट में (IND vs AUS, 2nd Test) हार का सामना करना पड़ा है. एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने धोखा दिया और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल पाया. भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन बल्लेबाजों के खराब फॉर्म के कारण भारत को एडिलेड में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को केवल 19 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में ही हासिल कर लिया.
Australia played well from the start. Their playing experience with the pink ball was evident in this match. No panic button yet for team India. too many changes won't help team cause.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 8, 2024
भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल
एडिलेड टेस्ट में भारत का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. भारत की हार का यह एक अहम कारण रहा है. खासकर ओपनर और मध्यक्रम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने खुद को संभाल नहीं पाए और एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए.
कोहली और रोहित का फ्लॉप शो
पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया था तो उम्मीद थी कि एडिलेड में भी कोहली का बल्ला जमकर बोलेगा. लेकिन एक बार फिर स्विंग गेंद और ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट होने की उनकी कमजोरी सामने आई और दोनों पारियों में सस्ते में निपट लिए गए. कोहली ने पहली पारी में 7 रन औऱ दूसरी पारी में 11 रन की पारी खेली.
रोहित शर्मा को क्या हुआ
कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज के तौर पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. पहली पारी में रोहित केवल 3 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए हैं. रोहित की खराब बल्लेबाजी ने फैन्स के सब्र का भी बांध तोड़ दिया है. साल 2024 में रोहित तीसरी बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. बता दें कि रोहित का बल्ला टेस्ट में काफी दिनों से शांत हैं. रोहित के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था.
भारत की फील्डिंग रही खराब
एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान भारत की फील्डिंग भी बेहद ही खराब रही है. एडिलेड में ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रन की पारी खेली लेकिन उनका कैच दो बार छूटा है. यदि हेड का कैच ले लिया जाता तो शायद भारतीय टीम टेस्ट में वापसी कर सकती थी.
बु्मराह के अलावा दूसरा कोई गेंदबाज नहीं कर सका अच्छी गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई दूसरा गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं रहा. हालांकि सिराज ने 4 विकेट लिए लेकिन 98 रन दे दिए. वहीं, हर्षित राणा बेहद ही महंगे साबित हुए हैं. हर्षित ने 16 ओवर की गेंदबाजी की और 86 रन दिए. अब भारत को मोहम्मद शमी की कमी महसूस होने लगी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं