विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2024

IND vs NZ: विश्व क्रिकेट का इकलौता गेंदबाज जिसने बल्ले से किया करिश्मा, तोड़ चुका है ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

Most sixes in test cricket history, लारा ने अपने टेस्ट करियर में 88 छक्के लगाए थे. वहीं, साउदी के नाम अबतक कुल 89 छक्के दर्ज हैं. वहीं, महान कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 61 छक्के ही लगाए थे. 

IND vs NZ: विश्व क्रिकेट का इकलौता गेंदबाज जिसने बल्ले से किया करिश्मा, तोड़ चुका है ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
Brian Lara vs Tim Southee

Most sixes in career in Tests: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में जहां सबकी नजर विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज पर होगी तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर से एक ऐसा गेंदबाज हैं जो टेस्ट सीरीज के दौरान वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड को तोड़ने वाला है. यह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) है. दरअसल, तेज गेंदबाज साउदी टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं. वो विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में छक्का लगाने के मामले में महान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे हैं.

बता दें कि लारा ने अपने टेस्ट करियर में 88 छक्के लगाए थे. वहीं, साउदी के नाम अबतक कुल 89 छक्के दर्ज हैं. वहीं, महान कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 61 छक्के ही लगाए थे. 

ये भी पढ़ें-  दुनिया का इकलौता गेंदबाज, जिसने एक ..दो ..तीन नहीं बल्कि 7 बार हैट्रिक लेकर रचा है इतिहास, आजतक नहीं टूट पाया महारिकॉर्ड

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

वीरेंद्र सहवाग और स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

सहवाग ने टेस्ट करियर में 91 छक्के लगए हैं. साउदी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन छक्के लगाने में सफल रहते हैं तो सहवाग से आगे निकल जाएंगे. इसके अलावा साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्का लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ को भी पछाड़ने की दहलीज पर मौजूद हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में टिम साउदी ने अबतक 389 मैच की 293 पारियों में 133 छक्के लगाए हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ के नाम अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 389 मैच की 293 पारियों में 133 छक्के लगाने में कामयाबी पाई है. 

टिम साउदी ने टेस्ट में अबतक 102 मैच खेले हैं और कुल 382 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, बल्ले से साउदी ने 2115 रन बनाए हैं. 89 छ्क्के टेस्ट में साउदी लगा चुके हैं. इसके अलावा वनडे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने 161 मैच में 221 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्ले से 740 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 26 छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में साउदी ने 126 मैच में 164 विकेट लिए हैं. बल्ले से उन्होंने 303 रन बनाए हैं. साउदी के इन रिकॉर्ड को देखकर यह कहा जा सकता है कि वो भी विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. 

भारत के खिलाफ कैसा रहा है टिम साउदी का रिकॉर्ड (Tim Southee vs India in Test Cricket)

भारत के खिलाफ साउदी ने अबतक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 52 विकेट लेने में सफल रहे हैं. भारत के खिलाफ कीवी गेंदबाज ने 3 बार 5 विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई है. उनका बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 64 रन देकर 7 विकेट है. 

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

न्यूजीलैंड टीम-  टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: