
- श्रीलंका के खिलाफ 20 संभावितों का ऐलान
- मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने किया अभ्यास
- शुरुआत में खेले जाएंगे 3 वनडे मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच और चयनकर्ता प्रमुख मिस्बाह उल हक ने श्रीलंका के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दो दिग्गजों को बीस संभावितों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. और ये दिग्गज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज हैं. चीफ सेलेक्टर मिस्बाह हल हक की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा चुनी गई 20 सदस्यीय टीम अब बुधवार से नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी.
Earlier in the afternoon, Pacemen @iamamirofficial and @WahabViki rolled their arms over at the nets in Gaddafi Stadium under the supervision of national team coaches @captainmisbahpk @waqyounis99 and @Beagleboy172.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 16, 2019
Watch here pic.twitter.com/Dlp5jKdufg
यह भी पढ़ें: BCCI पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने MS Dhoni को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
मलिक और हफीज इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने उन्हें 12 अक्टूबर तक सीपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे रखा है. मलिक और हफीज को जहां संभावित टीम से बाहर रखा गया है तो वहीं आबिद अली, अहमद शहजाद, उमर अकमल, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान और उस्मान शिनवारी को ट्रेनिंग कैम्प के लिए संभावित टीम में चुना गया है. ये सभी खिलाड़ी विश्व कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे.
यह भी पढ़ें: एशेज में Steve Smith यह कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने
पाकिस्तान और श्रीलंका को कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितम्बर, 29 सितम्बर और दो अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी. इसके बाद श्रीलंका भी दिसंबर में दो मैचों की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान की मेजाबानी करेगा. पाकिस्तान की टीम संभावित टीम इस प्रकार है :
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
सरफराज अहमद, बाबर आजम, आबिद अली, अहमद शहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं