
संजय मांजरेकर
नई दिल्ली:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और निधास टी-20 ट्रॉफी में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर ने ट्विवटर पर एक ईमानदारी भारी टिप्पणी क्या की कि देखते ही देखते ट्रोलर्स उन पर बुरी तरह से टूट पड़े. इनमें से ज्यादातर लोग मुंबई से जुड़े थे क्योंकि मसला इसी शहर से जुड़ा हुआ था. बस अंतर यह रहा कि संजय ने कमेंट करते हुए मुंबई को कोलंबो से तौल दिया.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो कितनी ज्यादा खूबसूरत है. यह शहर वास्तव में प्राकृतिक नजारों और खूबसूरी से पटा पड़ा है, तो समुंद्र इसमें और चार-चांद लगा देता है. शहर की इसी खूबसूरती पर ट्राई सीरीज की कमेंटरी कर रहे संजय मांजरेकर मर मिटे. और उन्होंने इसी प्राकृतिक खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए एक संदेश मुंबई के लिए दे डाला
यह भी पढ़ें: 'केवल इस पहलू' ने मोहम्मद शमी के सालाना अनुबंध का मसला बिगाड़ दिया
VIDEO: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद
तो संजय भाई देखी आपने प्रतिक्रिया. यहां अगर अच्छे की भी बात करो, तो भी आपको ऐसा झेलना पड़ता है. बहरहाल आप बिल्कुल भी मत रुकिएगा. आप काम करते रहिए. पता नहीं आपकी कौन सी अच्छी बात एनजीओ, बीएमसी या मुंबई सरकार तक पहुंच जाए.
Give Mumbai a nice scrub and you will get Colombo.#AlreadySwachhSriLanka pic.twitter.com/zRbIsrt837
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 15, 2018
अब यह तो आप जानते ही हैं कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो कितनी ज्यादा खूबसूरत है. यह शहर वास्तव में प्राकृतिक नजारों और खूबसूरी से पटा पड़ा है, तो समुंद्र इसमें और चार-चांद लगा देता है. शहर की इसी खूबसूरती पर ट्राई सीरीज की कमेंटरी कर रहे संजय मांजरेकर मर मिटे. और उन्होंने इसी प्राकृतिक खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए एक संदेश मुंबई के लिए दे डाला
Only tweets, no work to improve ur homeland.. height of mediocracy n hypocrisy...wen did u clean Mumbai beaches last
— Amit Sharma (@AmitSha40565968) March 15, 2018
यह भी पढ़ें: 'केवल इस पहलू' ने मोहम्मद शमी के सालाना अनुबंध का मसला बिगाड़ दिया
संजय ने किए ट्वीट में कहा, 'अगर छोटी झाड़ियों को मुंबई में लगा दिया जाए, तो मायानगरी में भी आपको कोलंबो देखने को मिल जाएगा'. पूर्व क्रिकेटर ने वास्तव में इसमें कुछ गलत नहीं कहा. अगर बाकी दूसरे देश के शहरों में कुछ अच्छी बातें हैं, तो उनका जिक्र होना ही चाहिए. लेकिन मुंबई के लोगों को संजय की यह प्रशंसा पसंद नहीं आई. और उन्होंने तुरंत ही मांजरेकर को अलग-अलग नसीहतें देना शुरू कर दिया.BCCI or IPL Franchisee can use its funds to clean Juhu Beach ? why pay UNADKAT 11 crores? pic.twitter.com/6oeJALaqLY
— Suresh Venkataraman (@sureshtv) March 15, 2018
kabi kabi kuch acha b bol liya karo India ke bareme.aap India ke un logo mese ho jine sirf India ki buraiya dikti hai. har city ki apni alag khasiyat hoti hai. compare karna thik nahi. Mumbai ko clean krneki bat thik kahi lekin apki niyat India ko nicha dikhane ki hamesha hoti he
— No Name (@crickie_firki) March 16, 2018
VIDEO: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद
तो संजय भाई देखी आपने प्रतिक्रिया. यहां अगर अच्छे की भी बात करो, तो भी आपको ऐसा झेलना पड़ता है. बहरहाल आप बिल्कुल भी मत रुकिएगा. आप काम करते रहिए. पता नहीं आपकी कौन सी अच्छी बात एनजीओ, बीएमसी या मुंबई सरकार तक पहुंच जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं