
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने संन्यास के मुद्दे पर अपने प्रशंसकों और क्रिकेटप्रेमियों के बीच अटकलों और चर्चाओं के बाजार को पूरी तरह से गरम रखा हुआ है. एमएस धोनी भले ही दो महीने के लिए सेना की टेरिटोरियल आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने जा रहे हों, लेकिन अभी भी क्रिकेटप्रेमियों को अभी भी उम्मीद है कि धोनी जब दो महीने के बाद वापसी करेंगे, तो वह संन्यास नहीं ही लेंगे और आगे भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में खेलते दिखाई पड़ेंगे. बहरहाल भारतीय चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने धोनी को अपने 'मन की बात' बता दी है.
Army Chief approves Dhoni's request to train with Parachute regiment for 2 months
— ANI Digital (@ani_digital) July 21, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/ghEeOXpotF pic.twitter.com/Z6qSznMNbk
सूत्रों की मानें, तो यह सही है कि 38 वर्षीय एमएस धोनी ने संन्यास लेने से अभी साफ इनकार कर दिया है. और उनकी इस बात का क्रिकेट पंडित और बाकी लोग अपना-अपना मतलब निकाल रहे हैं. और एक वजह यह भी है कि धोनी की सभी को अपने फैसले से चौंकाने की आदत रही है, लेकिन इस सबके बावजूद सभी चयनकर्ताओं ने आपस में बात करने के बाद चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के जरिए धोनी को साफ तौर पर यह मैसेज दे दिया है कि वह अब उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. अब युवा खिलाड़ियों को लंबे समय के लिए तराशने और संवारने का है.
यह भी पढें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुभमन गिल को क्यों नहीं चुना गया, चयन समिति प्रमुख MSK प्रसाद ने दिया यह जवाब..
As with all great players, Dhoni must be left free to play as long as he wants to. But like with all players, it is the selectors who must take a call on his future as an India player. But this call must emerge from discussion with Dhoni. The greats command that respect.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 21, 2019
धोनी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो सेमीफाइनल मुकाबला था. इस मैच में धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. वह भारत को जीत के काफी नजदीक ले गए थे, लेकिन वह टीम को जिताने में नाकाम रहे थे. और इसके बाद उनकी आलोचना और ज्यादा बढ़ गई थी. इसके बाद बहुत ही जोर-शोर से यह चर्चा थी कि धोनी जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन धोनी ने ऐसा न करके बीसीसीआई को सेलेक्टरों को बैकफुट पर भेज दिया था. यही कारण था कि पहले विंडीज दौरे के लिए टीम चयन के लिए शुक्रवार को होने वाली मीटिंग को रविवार के लिए टाल दिया गया.
यह भी पढ़ें: टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान- कोच नियुक्त कर सकता है पाकिस्तान..
कुल मिलाकर अब चयनकर्ताओं ने बहुत ही स्पष्टता और साफगोई के साथ अपने और बीसीसीआई के मन की बात धोनी तक पहुंचा दी है. सूत्रों के अनुसार एमएसके प्रसाद ने धोनी से मुलाकात की और दोनों ही पक्षों ने अपने विचारों से एक-दूसरे को अवगत कराया. सूत्रों ने यह भी बताया कि धोनी ने चयनकर्ताओं से उनके अपने प्लान के साथ आगे बढ़ने को कहा.
VIDEO: रविवार को विंडीज दौरे के लिए तीन भारतीय टीमों का ऐलान किया गया.
बीसीसीआई के इस रुख के बाद अब यही देखना बाकी रह गया है कि धोनी कब अपने संन्यास का ऐलान करते हैं. उम्मीद है कि सेना के साथ दो महीने की ट्रेनिंग के बाद शायद आधिकारिक तौर पर धोनी इसका ऐलान कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं