
आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत 2 जून से होनी है और उससे पहले दिग्गज एक-एक करके सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी क्रम में इयान बिशप ने भी प्रीडिक्शन किया है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर की मानें तो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत पहुंचने में सफल होंगे. बता दें, भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और उसके बाद से टीम इंडिया दोबारा यह खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है. इंग्लैंड ने साल 2007 और 2022 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि वेस्टइंडीज भी 2012 और 2016 में टी20 चैंपियन बनने में सफल हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है.
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो सालों से चले आ रहे टी20 विश्व कप ट्रॉफी का सूखा खत्म करे. भारत ने साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है और रोहित एंड कंपनी के दिमाग में यह भी बात चल रही होगी. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ, 12 जून को अमेरिका के खिलाफ, 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच खेलेगी. बता दें, बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान किया है. इस बार टीम में अधिकतर युवा चेहरों को जगह दी गई है.
बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज टूर्नामेंट की प्रवल दावेदार बनी हुई है. वेस्टइंडीज ग्रुप स्टेज में इसके बाद 9 जून को युगांड़ा, 13 जून को न्यूजीलैंड और 18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जबकि इंग्लैंड 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद इंग्लैंड को 8 जून को ऑस्ट्रेलिया 14 जून को ओमान और 15 जून को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 जून को ओमान के बाद अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद उसे इंग्लैंड से खेलना है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मुकाबला 12 जून को नामीबिया और 16 जून को स्कॉटलैंड से होगा.
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
यह भी पढ़ें: "कोच का चयन सोच-समझकर..." सौरव गांगुली ने बीसीसीआई को दी हिदायत, क्या गौतम गंभीर हैं निशाना?
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: "उम्मीद है कि मैं इसे..." ऋषभ पंत ने वापसी पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं