
T20 World Cup PAK vs NED Updates: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली जीत है. 92 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 49 रन बनाए तो वहीं फखर जमां ने 20 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ पाकिस्तान के 2 अंक हो गए हैं. इस समय पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. बता दें कि आजके मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजोैं का कहर देखने को मिला. यही कारण रहा कि नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी. नीदरलैंड एक बल्लेबाज रिटायरहर्ट रहा. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर को 2 विकेट मिला. इसके अलावा शादाब खान 3 विकेट लेने में सफल रहे. शाहीन अफरीदी भी मैच में 1 विकेट लेने में सफल रहे. नसीम शाह और हारिस रऊफ भी 1-1 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की. (स्कोरकार्ड)
Pakistan register a comprehensive six-wicket win over the Netherlands #NEDvPAK | : https://t.co/9F4Kc8mtIp pic.twitter.com/Fi7KH8BhEO
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2022
इससे पहले मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने अंतिम इलेवन में हैदर अली की जगह फखर जमां को शामिल किया था.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वैन मीकेरेन
T20 World Cup Pakistan vs Netherlands, 29th Match, Super 12 Group 2 UPdate Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं