Sunil Gavaskar on KL Rahul: गाबा टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul, IND vs AUS) 86 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 139 गेंद का सामना किया. राहुल को नाथन लियोन ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. राहुल ने अपनी शानदार पारी में 8 चौके लगाए. राहुल की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं, सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. गावस्कर ने बताया है कि राहुल क्यों ऑस्ट्रेलियई धरती पर अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं और दूसरे भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन की शोभा बढ़ा रहे हैं. कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा है कि कोहली और बाकी बल्लेबाजों को उनके सीखना चाहिए.
भारत से बाहर 2000 रन पूरे केएल राहुल के
भले ही केएल राहुल शतक से चूक गए लेकिन विदेशी धरती पर उनके नाम अब टेस्ट में 2000 रन पूरे हए गए हैं , राहुल ऐसा करने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने साबित कर दिया है कि वो विदेशी धरती पर भारत के लिए कितने अहम बल्लेबाज हैं. राहुल ने अबतक भारत के बाहर 7 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी खेली है. अबतक केएल राहुल ने भारत से बाहर 36 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 2063 रन बनाने में सफल हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं