
Naseem Shah: नसीम शाह का नाम जब आता है तो सबके जेहन में गेंदबाजी की बात आती है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी पारी के दौरान नसीम ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया. नसीम ने दोहरा शतक जमाने वाले सौद शकील (Saud Shakeel) के साथ 9वें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की जिसने मैच को पूरा पलट कर रख दिया. नसीम क्रीज पर डटे रहे और 78 गेंद का सामना किया. गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले नसीम ने इस बार बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों को परेशान कर दिया. नसीम ने 78 गेंद का सामना किया और 6 रन बनाए. नसीम की बल्लेबाजी के कारण ही सौद शकील अपना दोहरा शतक पूरा कर सके.
Naseem shah's confidence is truly insane. His batting is so determined and fearless. The way he tries to manipulate the opponent with his attitude and facial expressions and challenges them to go for it again, I love him so much. 😭❤️
— Joweria (@JoweriaMalik_) July 18, 2023
pic.twitter.com/MeHUFhJzVN
जब नसीम बल्लेबाजी करने आए थे तो पाकिस्तान के 8 विकेट 346 रन पर गिर गए थे. यहां उम्मीद यही थी कि अब पाकिस्तान की पारी जल्द ही आउट हो जाएगी. लेकिन नसीम ने पिच पर खूंटा गाड़ दिया और श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने किसी चट्टान की तरह खड़े हो गए. नसीम की पारी के दम पर ही Saud Shakeel दोहरा शतक जमाने में सफल रहे. यदि नसीम शाह जल्द आउट हो जाते तो शायद सौद अपना दोहरा शतक भी नहीं पूरा कर पाते और टीम पाकिस्तान जल्द आउट हो सकती थी. लेकिन नसीम ने जमकर बैटिंग की और टीम को 400 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. नसीम को रमेश मेंडिस ने बोल्ड कर उनकी जुझारू पारी का अंत किया. लेकिन तब तक नसीम अपना काम कर चुके थे. नसीम की इस 6 रन की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया.
Saud Shakeel credits Naseem Shah for his maiden double test hundred, appreciating Naseem's support and guidance during the match. Saud and Naseem made 94 runs stand. #SLvPAK #PAKvsSL #PAKvSL #NaseemShah #SaudShakeel pic.twitter.com/QyNFRmugjE
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) July 18, 2023
Saud Shakeel पाकिस्तान के लिए श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
सौद शकील ने 208 रन की पारी खेली, श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले सौद पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने. पहली पारी में पाकिस्तान ने 461 रन बनाए थे.
Thank You Naseem Shah ❤️🇵🇰🥰 https://t.co/ndeyXZOd9b
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) July 19, 2023
Naseem Shah, 1st Test in Galle, 2022: 5* off 52
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) July 18, 2023
Naseem Shah, 1st Test in Galle, 2023: 6* off 53
He has bettered last year's effort! 🔥#PAKvSL | #SLvPAK | #CricketTwitter pic.twitter.com/hnQWZaSRuw
नसीम को दिया श्रेय
Saud Shakeel ने अपने दोहरे शतक के लिए नसीम को श्रेय दिया है. उनका मानना है कि यदि नसीम क्रीज पर नहीं जमते तो शायद यह दोहरा शतक नहीं बन सकता था. शकील ने कहा कि, "जब हमारे 8 विकेट गिर गए थे और नसीम शाह क्रीज पर आए, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास दोहरा शतक बनाने का मौका है, मेरा समर्थन करने और मुझे घबराने नहीं देने के लिए उसे बहुत-बहुत श्रेय जाता है,"
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं