
4.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|समझदारी भरा क्रिकेट जारी है|
4.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
4.3 ओवर (4 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम!! ऑन द अप लगाया गया शॉट!! विकेट लाइन की गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया जहाँ से छह रन मिल गया|
4.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| फील्डर ने उसे रोक दिया|
4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आये| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया| कोई रन नहीं| 4 के बाद 20/1 श्रीलंका|
चरित असलंका अगले बल्लेबाज़...
3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! श्रीलंका को लगा पहला झटका!!! कुसल परेरा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एनरिक नॉर्तजे के हाथ लगी पहली विकेट| रफ़्तार को सभी का नमस्कार यही एक बार फिर से साबित करते हुए एनरिक नॉर्तजे यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गई की गेंद को पुल शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ गति से बीट हुए बल्लेबाज़ और बॉल सीधे मिडिल स्टंप को जा लगी| बड़ा झटका श्रीलंकाई टीम को यहाँ पर लगता हुआ| अफ्रीका के कप्तान के साथ गेंदबाज़ ने बनाया जश्न| 20/1 श्रीलंका|
3.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
3.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
3.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
2.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
2.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
2.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब अफ्रीका के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ की वजह से बच गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्वीप करने गए थे लेकिन संपर्क नहीं हुआ और बॉल जाकर शरीर से टकराई| जिसके बाद अपील हुई जहान्थिर्द अम्पायर ने नॉट आउट का फैसला सुनाया|
2.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
2.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! लॉन्ग ऑन की तरफ उसे स्लॉग किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरी बाउंड्री इस ओवर से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ हासिक करते हुए| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
1.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश किया, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नहीं मिला|
1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
1.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
1.2 ओवर (4 रन) पहला चौका! फ्रेंच कट और चौका!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, प्ले डाउन होने से बचे यहाँ पर| इनस्विंगर गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, पंच करने गए क्रीज़ में ही रहकर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|
1.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट लेग की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
दूसरे छोर से कैगिसो रबाडा गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से गेंद को पुश किया और गैप से एक रन हासिल किया| पहले ओवर से 5 रन आये|
0.5 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा जहाँ फील्डर ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं|
0.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
0.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पंच करते हुए सिंगल लिया|
0.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिला यहाँ पर, ओह!! ये तो रन आउट का मौका बन सकता था लेकिन सही समय पर बल्लेबाज़ को क्रीज़ में वापिस भेजा| कीपर क्विंटन ने गेंद को उल्टा बिना देखे थ्रो कर दियाजो स्टम्प्स पर जा लगी| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई है मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ़ स्पिन गेंद को लेग साइड पर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का कुसल परेरा और पथुम निसानका के कन्धों पर होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर एडेन मार्क्रम तैयार...
राष्ट्रगान कुछ ही देर में शुरू होगा...
(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्क्रम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
(playing 11 ) श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) - कुसल परेरा, पथुम निसानका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा
दसुन शनाका ने कहा कि हमने कुछ गेम खेले हैं यहाँ पर इसलिए ये कैसा खेलेगी हमें पता है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों को इस विकेट से रूबरू कराया गया है, इसलिए यह एक फायदा हो सकता है। हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस हार के बाद योजना बनाई है, इसलिए उम्मीद है कि हम आज उन्हें अंजाम देने में सक्षम होंगे। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।
टॉस जीतने पर बावुमा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। क्विंटन डी कॉक आज क्लासेन के स्थान पर आये हैं। टीम काफी बेहतर महसूस कर रही है, डी कॉक काफी बेहतर स्थिति में हैं। पहले 5 ओवर हमारे लिए अहम होंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यहां शारजाह में पिच अलग होगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह धीमा विकेट होगा।
टॉस – साउथ अफ्रीका ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट - ये वही पिच है जिसपर विंडीज़ ने मुकाबला खेला था। यह एक धीमा डेक है, इसलिए गेंदबाजों को लाइन और लेंथ में पीछे हिट करने की जरूरत है। और शायद वाइड यॉर्कर फेंके, जैसे रसेल ने महमूदुल्लाह के खिलाफ किया था। इस पिच का दूसरी बार उपयोग किया जा रहा है, इसलिए कुछ अच्छी विविधता वाले गेंदबाज खेल में आ सकते हैं।
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
अब बात कर लेते हैं इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की जो आज तहलका मचा सकते हैं| दोनों ही टीम कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं जिनमे मार्क्रम, मिलर, वैन डर डुसेन, परेरा और शनाका जैसे घातक खिलाड़ी शामिल हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने में महारथ हासिल रखते हैं| लेकिन दूसरी ओर डुसेन जिस शानदार फॉर्म में हैं आज उससे पूरी श्रीलंकाई टीम होशियार रहना चाहेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| ये दोनों एक दूसरे के विरुद्ध काफी अधिक क्रिकेट खेलती हैं इसलिए दोनों को अपनी विपक्षी टीम की ताक़त और कमजोरी के बारे में पूरा ज्ञान होगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था| सुपर12 में आज का मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होना है| शारजाह के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर वार करती नज़र आएँगी जिसकी असली वजह होगी सेमीफाइनल की रेस में अपनी दावेदारी पेश करने को बनाए रखना| दोनों ही टीमों ने दो में से एक एक मुकाबला जीता हुआ है और आज दो अंक के लिए जीजान झोंकते हुए नज़र आएँगी| या ऐसा भी कहा जा सकता है कि अबसे इनका हर एक मैच करो या मरो वाला होगा|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पंच तो किया था गेंद को लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 28/1 अरिलंका|