Advertisement

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए कुछ और साल क्रिकेट खेलना चाहते हैं रॉस टेलर, बताई यह वजह

Advertisement
Read Time: 19 mins
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए रोस टेलर
पेल्लेकेले:

SL vs NZ: तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच चुने गए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा कि वह अभी कुछ और साल क्रिकेट खेलना चाहते हैं. रविवार को पल्लेकेले में खेले गए इस मैच में रॉस टेलर 29 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली थी. मैच के बाद टेलर ने कहा, 'यह जानना अच्छा है कि आपकी भूमिका क्या है. हमें बहुत सारे युवा और ऊर्जावान खिलाड़ी मिले हैं और मुझे लगता है कि उन्हें इस ऊर्जा के साथ थोड़े अनुभव की भी जरूरत है. इसलिए अभी मैं कुछ ओर क्रिकेट खेलना चाहता हूं.'

Advertisement

SL vs NZ: श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड ने जीता पहला टी20, रोस टेलर रहे मैन ऑफ द मैच

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket team) ने अपने सलामी बल्लेबाजी कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) की धमाकेदार अर्धशतकीय (79) पारी के दम पर चार विकेट खोकर 174 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही और एक समय लगा कि वह निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए तीन गेंद शेष रहते 175 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement

SL vs NZ: टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लसिथ मलिंगा, देखें VIDEO

Advertisement

इस बीच कीवी टीम के टी20 कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने टीम की जीत के बारे में कहा, 'हम भाग्यशाली थे कि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. डेरिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसने अभी केवल कुछ ही मैच खेले हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हालांकि हम अपने सबसे अच्छे रूप में नहीं थे. फिर भी इस तरह खेलकर मैच जीतने में सक्षम होना अच्छा है.' सीरीज का दूसरा मैच 4 सितंबर (बुधवार) को कैंडी में खेला जाएगा. 

Advertisement

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

Featured Video Of The Day
EVM Hacking: North West Mumbai Seat के नतीजे पर Election Commission का जवाब आया सामने | India@9

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: