विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2023

क्रिकेट के 'सिकंदर' ने वनडे में किया ऐतिहासिक कमाल, तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का यह खास रिकॉर्ड

Fastest odi century for zimbabwe: वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने कमाल कर दिया है.

क्रिकेट के 'सिकंदर' ने वनडे में किया ऐतिहासिक कमाल, तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का यह खास रिकॉर्ड
सिकंदर रजा ने 54 गेंद पर ठोका शतक

Fastest odi century for zimbabwe: वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने कमाल कर दिया है. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में सिकंदर ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से ऐसा कमाल किया है जिसे देखकर विश्व क्रिकेट हैरान हो गया है. क्रिकेट के नए सिकंदर ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में जहां 4 विकेट गेंदबाजी करते हुए चटकाए तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक भी जड़ा. सिकंदर ने अकेले दम पर जिम्बाब्वे की टीम को यह मैच 6 विकेट से जीता दिया, रजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

दरअसल, रजा ने पहले गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी करते हुए केवल 54 गेंद पर 102 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में रजा ने 6 चौके और 8 छक्के लगाए. सिकंदर ने 188.89 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया. यह मैच जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही. बता दें कि सिकंदर ने 54 गेंद पर शतक ठोका जो अब वनडे में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 

दो दिन पहले ही नेपाल के खिलाफ मैच में सीन विलियम्स ने 70 गेंदों में शतक लगाकर जिम्बाब्वे की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं अब रजा ने केवल 54 गेंद पर शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपना बना लिया है. 

जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज वनडे शतक:
54 गेंदें - सिकंदर रज़ा बनाम नीदरलैंड, 2023
70 गेंदें - सीन विलियम्स बनाम नेपाल, 2023
73 गेंदें - रेजिस चकबवा बनाम बांग्लादेश, 2022
79 गेंदें - ब्रेंडन टेलर बनाम आयरलैंड, 2015

तोड़ा विवयन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

इसके अलावा सिकंदर रजा ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है, रजा एक वनडे मैच में 100 से ज्यादा रन और गेंदबाजों करते हुए 4 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर सिकंदर ने दुनिया के महान दिग्गज विवयन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि विव रिचर्ड्स ने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनेडिन में खेले गए वनडे मैच में 119 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे. 
    
ODI मैच में 100+ रन  और 4+ विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी:
37y 57d - सिकंदर रज़ा🇿🇼 v नीदरलैंड, 2023
35y 11d - विव रिचर्ड्स बनाम न्यूजीलैंड, 1987
34साल 267 दिन - मोहम्मद हफीज बनाम श्रीलंका, 2015
34y 147d - तिलकरत्ने दिलशानv ZIM, 2011
33 साल 193 दिन - सनथ जयसूर्या बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003

वनडे में 7वां शतक 
सिकंदर का वनडे में यह सातवां शतक है. ऐसा कर सिकंदर ने एलिस्टेयर डगलस रॉस कैंपबेल की बराबरी कर ली है. डगलस रॉस कैंपबेल ने भी जिम्बाब्वे के लिए वनडे में 7 शतक लगाए हैं. वैसे, जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन टेलर के नाम हैं. टेलर ने वनडे में जिम्बाब्वे के लिए 11 शतक लगाए हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: