
Shreyas Iyer react big Statement on Indian Captain in white ball cricket: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के चैंपियन बनने में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer, Champions Trophy 2025) का भी अहम किरदार रहा है. अय्यर ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेलकर 243 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. इसके अलावा अय्यर ने फाइनल में 48 रन की अहम पारी खेली जिसने भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, अब चैंपियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने भविष्य में टीम का कप्तान बनने के लेकर बड़ा बयान दिया है.

बता दें कि आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इस बार आईपीएल में अय्यर पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. अय्यर को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, इंटरव्यू के दौरान अय्यर ने अपनी पुरानी टीम केकेआर को लेकर भी बात की.
अय्यर ने कहा "मैंने खुद से ये सारे सवाल पूछे और एक रूटीन बनाया और अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देना शुरू किया और साथ ही साथ मैंने जो स्किल्स जोड़े, उन पर भी ध्यान दिया. एक बार जब मुझे घरेलू क्रिकेट में लगातार मैच खेलने को मिले, तो मुझे पता चला कि मेरे लिए फिटनेस कितनी महत्वपूर्ण है, खासकर जब मैंने साल की शुरुआत में काफी चिंता में रहा था. लेकिन मैं खुद से बेहद खुश हूं... जिस तरह से मैं उस बुरे वक्त से बाहर आया, जिस तरह से मैंने स्थिति को संभाला यह मेरे लिए मायने रखता है. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे खुद पर विश्वास था."
बुरे दौर में अभिषेक नायर का मिला साथ
इसके अलावा अय्य़र ने अपने बुरे समय को याद किया और अभिषेक नायर का शक्रुया अदा किया. अय्यर ने कहा, "जब भी मैं जीवन के उस बुरे दौर से गुज़रता हूँं, तो बहुत कम लोग मुझे मैसेज करते हैं लेकिन प्रवीण आमरे सर, अभिषेक नायर, सागर और कुछ अन्य लोगों ने उस दौरान मेरा साथ दिया. मैं उन्हें हमेशा अपने साथ रखूंगा. जब सब कुछ ठीक होता है तो सबी आपके साथ होते हैं , लेकिन जब मैं उस बुरे दौर से गुज़र रहा तो इन लोगों ने मेरा भरपूर साथ दिया. मैं इस तरह की मानसिकता की सराहना करता हूं और मैं ये जरूर कहूंगा कि अगर आपके आस-पास ऐसे लोग हैं तो आप निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं