
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो हूबहू अपने बेटे जोरावर के जैसे लग रहे हैं. तस्वीर में धवन और जोरावर हमशक्ल लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर धवन ने दिलचस्प कैप्शन लिखा है, उन्होंने लिखा, 'सेब पेड़ से दूर नहीं गिरता है'. यानि उनका बेटा जोरावर उनसे ज्यादा अलग नहीं है. धवन और जोरावर की इस तस्वीर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. फैन्स ने तस्वीर पर खूब कमेंट किया है और दोनों को हमशक्ल भी कह रहे हैं. बता दें कि धवन के बेटे जोरावर का जन्म साल 2014 में हुआ है. गौरतलब है कि धवन ने वाइफ आयशा मुखर्जी से शादी 2013 में की थी. आयशा पहले से तलाकशुद है. धवन से शादी से पहले आयशा को दो बेटियां हैं जिनका नाम रिहा और आलिया है.
हाल ही में धवन ने इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ लाइव इंस्टाग्राम में खुलासा किया था कि फेसबुक के जरिए वो आयशा से मिले थे और दोनों की दोस्ती हुई. शुरूआत में धवन के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. धवन ने कुछ समय तक इंतजार कर अपने परिवार वालों को मनानें की कोशिश की थी लेकिन जब परिवार वालों नहीं मान रहे थे तो धवन ने खुद से ही शादी करने का मन बनाया था. जब परिवार वालों को पता चला कि धवन खुद की ही मानेंगे तो फिर शादी की मंजूरी दे दी. गौरतलब है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अबतक अपने करियर में 34 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 2315 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में धवन के नाम 5688 रन तो वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में कुल 1588 रन बना पाने में सफल रहे हैं. धवन ने इंटरनेशनल करियर में डेब्यू 2010 में किया था.
इस समय कोरोनावायरस के कारण देश में खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. यही कारण है कि क्रिकेटर अपने घरों में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. बता दें कि आईपीएल (IPL) को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल में धवन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले धवन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी आईपीएल खेल चुके हैं.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं