Shashi Tharoor Post viral on Sanju Samson: संजू सैमसन ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. चौथे टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA, 4th T20I) संजू ने 109 रन की पारी खेली. इस साल संजू ने 3 शतक टी-20 इंटरनेशनल में लगा दिए हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि संजू के शतक को देखकर सांसद शशि थरूर ने रिएक्ट किया है. शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा है कि मैंने पहले ही संजू को लेकर भविष्यवाणी की थी कि वो भारतीय क्रिकेट के अगले धोनी हैं. सांसद शशि थरूर ने 15 साल पुराने अपने पोस्ट को टैग करते हुए लिखा, "पंद्रह साल बाद यह कह पाना हमेशा अद्भुत होता है कि "मैंने कहा था न"!
Always wonderful to be able to say “i told you so” fifteen years later! @IamSanjuSamson @GautamGambhir @bcci @rajasthanroyals https://t.co/Do6f481aK1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 16, 2024
शशि थरूर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. फैन्स इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि शशि थरूर क्रिकेट को लेकर काफी बातें करते हैं और क्रिकेट को लेकर लेख भी लिखे हैं.
संजू और तिलक वर्मा का तहलका
संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के शानदार तीन विकेटों के दम पर भारत ने शुक्रवार को यहां द वांडरर्स स्टेडियम में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली. इस साल खेले गए 26 टी20 मैचों में भारत ने 24 में जीत हासिल की है.
अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए और साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. इससे पहले सैमसन के 56 गेंदों में नाबाद 109 रन और तिलक वर्मा के महज 47 गेंदों में नाबाद 120 रन के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 283/1 रन का विशाल स्कोर बनाया था। तिलक वर्मा लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं